दिल्ली: चार्जिंग के दौरान ई-रिक्शा में लगी आग, दम घुटने से 6 की हालत बिगड़ी; अस्पताल में भर्ती


चार्जिंग के दौरान ई-रिक्शा में लगी आग।
Image Source : DELHI POLICE
चार्जिंग के दौरान ई-रिक्शा में लगी आग।

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर ई-रिक्शा में आग लगने का मामला सामने आया है। यहां दिल्ली के शाहदरा इलाके में एक शख्स ने ई-रिक्शा को चार्ज में लगाया था। इसी बीच अचानक से ई-रिक्शा में आग लग गई। आग लगने के बाद घर में धुआं भर गया। वहीं दम घुटने की वजह से दो बच्चों समेत 6 लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी। आनन-फानन में पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से आगे के इलाज के लिए उन्हें जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी दी। 

दरअसल, पूरा मामला दिल्ली के शाहदरा इलाके का है। यहां एक इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर ई-रिक्शा चार्ज करते समय अचानक आग लग गई। इस घटना में 2 बच्चों समेत 6 लोगों को दम घुटने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से 30 वर्षीय सनी 5-10% झुलस गया है। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि मामले की जांच की जा रही है। वहीं आग लगने के बाद सभी पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बाद बेहतर इलाज के लिए सभी को जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *