RBSE 10th, 12th Result 2025: कब खत्म होगा राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं के छात्रों का इंतजार, कहां कर सकेंगे रिजल्ट चेक; जानें अपडेट


सांकेतिक फोटो
Image Source : FILE
सांकेतिक फोटो

राजस्थान बोर्ड 10वीं कक्षा और 12वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट का वेट कर रहे हैं। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की तरफ से  कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के नतीजे जल्द ही जारी किए जाएंगे। आरबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किए जाएंगे। हालंकिल,इस बात की कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है कि रिजल्ट को कब और किस समय जारी किया जाएगा। एक बार घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स अपने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। परिणाम देखने के लिए छात्र-छात्राओं को अपने रोल नंबर और जन्मतिथि की आवश्यकता होगी। नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए भी उम्मीदवार अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं। 

कैसे करें चेक 

  • सबसे पहले स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • इसके बाद स्टूडेंट्स होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद स्टूडेंट्स मांगे गए विवरण को दर्ज करें।
  • इतना करते ही आपके सामने एक अलग विंडो में परिणाम खुल जाएगा। 
  • परिणाम खुलने के बाद स्टूडेंट्स चेक करें और डाउनलोड करें। 
  • आखिरी में स्टूडेंट्स अपने नतीजे का एक प्रिंटआउट ले लें। 

बोर्ड द्वारा आधिकारिक अधिसूचना के माध्यम से आरबीएसई 10वीं, 12वीं परिणाम की तारीख और समय के बारे में पूर्व सूचना प्रदान करने की उम्मीद है। इस वर्ष, आरबीएसई ने कक्षा 10 की परीक्षा 6 मार्च से 4 अप्रैल, 2025 तक आयोजित की थी। इसी तरह, कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 6 मार्च से शुरू हुई और 7 अप्रैल, 2025 को समाप्त हुई थी। बता दें कि पिछले साल यानी 2024 में आरबीएसई ने 29 मई को 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित किए थे। परीक्षा के लिए कुल 1060751 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 1039895 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। वहीं, 12वीं कक्षा के परिणाम को 20 मई को घोषित किए गए थे।

Latest Education News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *