कल से शुरू होगी बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी, न दोस्ती के दरवाजे खुलेंगे, न हाथ मिलेंगे


Beating Retreat ceremony at the Attari-Wagah border
Image Source : PTI
अटारी वाघा बॉर्डर

अमृतसर (पंजाब): भारत-पाकिस्तान के बीच 10 मई को हुए सीजफायर के बाद सीमा पर तनाव कम हो गया है। इसी बीच फैसला लिया गया है कि 21 मई से पंजाब के अटारी-वाघा, हुसैनीवाला और सादकी सीमा चौकियों पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी फिर से शुरू होगी। बीएसएफ ने कहा है कि पाकिस्तान बॉर्डर के पास पंजाब के तीन स्थानों पर सार्वजनिक रूप से झंडा उतारने की रस्म बुधवार से शुरू होगी।

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद यह सेरेमनी दो हफ्ते तक सार्वजनिक रूप से नहीं हुई। अब हालात में सुधार के बाद, बीएसएफ ने कुछ बदलावों के साथ इस समारोह को फिर से शुरू करने का फैसला किया है। सेरेमनी का नया समय शाम 6:00 बजे से 6:30 बजे तक है।

झंडा उतारने के दौरान नहीं खुलेंगे द्वार

अधिकारियों ने कहा कि समारोह की कुछ रस्मों में हालांकि कटौती की जाएगी क्योंकि बीएसएफ के जवान पाकिस्तान रेंजर्स से हाथ नहीं मिलाएंगे और झंडा उतारने की रस्म के दौरान द्वार नहीं खोले जाएंगे, जैसा कि पहले होता था। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बीएसएफ के जवान हर दिन रस्मों का पालन कर रहे थे।

क्या है रिट्रीट सेरेमनी?

अटारी बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी, भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर रोजाना होती है। यह समारोह बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के जवानों द्वारा साझा रूप से आयोजित किया जाता है। इसे देखने के लिए देश और विदेश से लोग आते हैं।

समारोह का समय हर मौसम के मुताबिक बदलता रहता है, लेकिन आमतौर पर सर्दियों में यह समारोह शाम 4:15 बजे और गर्मियों में शाम 5:15 बजे शुरू होता है। वहीं फिलहाल इसका समय शाम 6:00 बजे से 6:30 बजे तक रहेगा। बुधवार यानी कल से सेरेमनी फिर से शुरू होने से, लोगों को यह अवसर मिलेगा कि वे इस अनोखे अनुभव को दोबारा महसूस कर सकें।

यह भी पढ़ें-

पाकिस्तान की पोल खोलने विदेश जाने वाले सांसदों की पूरी लिस्ट, जानें- कौन सी टीम कहां जाएगी

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की जांच में बड़ा खुलासा, सारे वीडियोज में सुरक्षा एजेंसियों को मिला खास पैटर्न





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *