TMC से अभिषेक बनर्जी डेलिगेशन में जाएंगे, यूसुफ पठान की जगह लेंगे, ममता बनर्जी ने लिया फैसला


Abhishek Banerjee
Image Source : X/@ABHISHEKAITC
अभिषेक बनर्जी

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने डेलिगेशन में जाने को लेकर तृणमूल कांग्रेस के नेता के नाम का फैसला ले लिया है। तृणमूल कांग्रेस से अभिषेक बनर्जी डेलिगेशन में जाएंगे। वह यूसुफ पठान की जगह लेंगे। इस मामले में केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने ममता बनर्जी से बात कर ली है। 

तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक, किरन रिजिजू ने कथित तौर पर टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी को शांत करने और एआईटीसी के प्रतिनिधि के लिए उनका सुझाव लेने के लिए फोन किया। रिजिजू ने सीएम ममता को बताया कि उन्हें पार्टी से सलाह लेनी चाहिए थी। इसके बाद ममता बनर्जी ने अभिषेक बनर्जी के नाम की सिफारिश की।

बता दें कि देश की मोदी सरकार आतंकवाद पर अपने रुख से दुनिया को वाकिफ कराने के लिए अलग-अलग देशों में सर्वदलीय डेलिगेशन भेज रही है। 

तृणमूल कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट करके दी जानकारी

तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की वैश्विक पहुंच के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करने के लिए राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को नामित किया है। ऐसे समय में जब दुनिया को आतंकवाद के बढ़ते खतरे का सामना करने के लिए एकजुट होना चाहिए, अभिषेक बनर्जी का शामिल होना दृढ़ विश्वास और स्पष्टता दोनों लाता है। उनकी उपस्थिति न केवल आतंकवाद के खिलाफ बंगाल के दृढ़ रुख को दर्शाएगी बल्कि वैश्विक मंच पर भारत की सामूहिक आवाज को भी मजबूत करेगी।’

तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल श्रीनगर, पुंछ और राजौरी भी जाएगा

एआईटीसी अध्यक्ष ममता बनर्जी के के मार्गदर्शन में, 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल श्रीनगर, पुंछ और राजौरी जाएगा। इस प्रतिनिधिमंडल में डेरेक ओ ब्रायन, नदीमुल हक, मानस रंजन भुनिया, सागरिका घोष और ममता ठाकुर होंगे। ये प्रतिनिधिमंडल सीमा पार हमलों से प्रभावित लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करने और अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के दुख को साझा करने के लिए 21 से 23 मई तक क्षेत्र में रहेंगे।

(इनपुट: ओंकार सरकार)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *