इंग्लैंड ने किया टीम का ऐलान, क्रिस वोक्स और रेहान अहमद की भी एंट्री


chris woakes
Image Source : GETTY
क्रिस वोक्स

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारी अब जोरों पर है। पांच मैचों की ये सीरीज तो 20 जून से शुरू होगी, लेकिन इससे पहले भारत की ए टीम और इंग्लैंड लायंस के बीच दो मैच खेले जाएंगे, जो चार दिन के होंगे। भारत की ए टीम का ऐलान तो पहले ही कर दिया गया था, जिसकी कप्तानी अभिमन्यु ईश्वर को दी गई है, अब इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड लायंस की टीम भी घोषित कर दी है। इसमें क्रिस वोक्स और रेहान अहमद को भी जगह दी गई है। 

30 मई को खेला जाएगा भारत ए बनाम इंग्लैंड लायंस पहला मुकाबला

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने 14 सदस्यों की टीम का ऐलान किया है, इसमें खास तौर पर क्रिस वोक्स, रेहान अहमद और डैन मूसली का भी नाम शामिल किया गया है। 30 मई को भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में इंग्लैंड लायंस की कप्तानी सेमरसेट के जेम्स रेव को सौंपी गई है। इसके बाद दूसरा मुकाबला 6 जून से खेला जाएगा। 

फरहान और रेहान अहमद पहली बार एक साथ खेलेंगे मुकाबला

इंग्लैंड के धाकड़ और घातक तेज गेंदबाजों में से एक क्रिस वोक्स को पिछले दिनों टखने की चोट लगी थी, जो अब ठीक है। वे लंबे समय बाद खेलने के लिए मैदान में उतर रहे हैं। खास बात ये है कि फरहान और रेहान अहमद भाई और दोनों एक साथ इंग्लैंड लायंस की टीम के लिए पहली बार खेलते हुए नजर आएंगे। रेहान हालांकि पहला मुकाबला ही खेल पाएंगे, इसके बाद नहीं खेलेंगे। जॉर्डन कॉक्स पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण नहीं खेल रहे थे। बताया गया है कि दूसरे मैच से उनकी भी वापसी होगी। 

एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ को भी मौका

बीसीसीआई की ओर से इंडिया ए की टीम जो इन दो मैचों के लिए चुनी गई है, वो काफी मजबूत है। इसलिए ईसीबी ने भी अपने कई इंटरनेशनल प्लेयर्स को इस टीम में जगह दी है। खास बात ये है कि अपने जमाने के दिग्गज क्रिकेटर रहे एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ को भी मौका दिया गया है।

इंडिया ए की टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान) (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे। 

इंग्लैंड लायंस की टीम: जेम्स रीव (कप्तान), फरहान अहमद, रेहान अहमद, सनी बेकर, जॉर्डन कॉक्स, रॉकी फ्लिंटॉफ, एमिलियो गे, टॉम हेन्स, जॉर्ज हिल, जोश हल, एडी जैक, बेन मैकिनी, डैन मूसली, अजीत सिंह डेल, क्रिस वोक्स 

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *