
ज्योति मल्होत्रा
चंडीगढ़ः जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा से हरियाणा पुलिस ने लंबी पूछताछ की है। हिसार पुलिस की तरफ से बुधवार को प्रेस नोट जारी कर कई सारी चीजें मीडिया को बताई गई। पुलिस ने बताया कि ज्योति कुछ PIOs से संपर्क में थी। उसने कुछ सूचनाओं का आदान-प्रदान किया था। पुलिस ने आरोपी से 3 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और कुछ अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कब्जे में लिए हैं।
हिसार पुलिस ने ज्योति को लेकर दी ये जानकारी
इसके साथ ही कुरुक्षेत्र निवासी हरकीरत को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया। हरकीरत वीजा सेवा उपलब्ध करवाता है। पुलिस ने हरकीरत से 2 मोबाइल फोन कब्जे में लिए। हरकीरत को फिलहाल गिरफ्तार नहीं किया गया है। ज्योति और हरकीरत से बरामद मोबाइल फोन, लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है। आरोपी ज्योति 5 दिन के पुलिस रिमांड पर है। हिसार पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। प्रोटोकाल के अनुसार कुछ केंद्रीय जांच संस्थाओं ने भी आरोपी ज्योति से पूछताछ की है।
पुलिस ने दी ये बड़ी जानकारी
पुलिस ने बताया कि ज्योति अभी हिसार पुलिस की हिरासत में है। कुछ केंद्रीय जांच एजेंसियों ने पूछताछ की है लेकिन आरोपी को किसी संस्था को हिरासत में नहीं सौपा गया है। पुलिस ने यह भी बताया कि ज्योति की किसी भी सैन्य, रक्षा या रणनीतिक जानकारी तक पहुंच होने के बारे में कोई तथ्य सामने नहीं आए हैं। आरोपी की कथित डायरी जिसे सार्वजनिक तौर पर दिखाया जा रहा है वह पुलिस के कब्जे में नहीं है।
किसी आतंकी से संबंध को लेकर अभी तक नहीं मिले कोई सबूत
पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी के किसी PIOs के साथ शादी इत्यादि के बारे में अभी तक कोई तथ्य सामने नहीं आया है। अभी सीधे तौर पर यह नहीं कहा जा सकता कि आरोपी का संपर्क किसी आतंकवादी संगठन से था। आरोपी की किसी आतंकी घटनाओं में संलिप्तता को लेकर कोई तय अभी तक सामने नहीं काया है।
ज्योति मल्होत्रा के पिता ने मांगा सरकारी वकील
उधर, ज्योति मल्होत्रा के पिता ने हरीश मल्होत्रा ने सरकारी वकील की मांग की है। उन्होंने कहा कि केस लड़ने के लिए मुझे सरकारी वकील चाहिए। ज्योति से उनकी कोई बात नहीं हुई है। पुलिस लेकर आयी थी लेकिन बात नहीं हो पाई। वह यूट्यूब के लिए काम करती थी लेकिन विदेश यात्रा करती थी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।