
Breaking News
भारत सरकार ने एक और पाकिस्तानी अधिकारी पर कार्रवाई की है और उसे देश छोड़ने को कहा है। भारत ने दिल्ली स्थित पाकिस्तानी हाईकमीशन में काम करने वाले एक अधिकारी को अवांछित व्यक्ति (persona non grata) घोषित किया है। इससे पहले भी भारत सरकार ने दानिश नाम के अधिकारी को अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया था और उसे 24 घंटे के भीतर देश से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
हाईकमीशन प्रभारी को दिया नोटिस भी
साथ ही MEA ने पाकिस्तानी हाईकमीशन के प्रभारी को ऐसे मामलों को लेकर एक एक डिमार्शे भी जारी किया है, जिसमें उन्हें इस बात को लेकर आगाह किया गया है कि भारत में अब कोई भी पाकिस्तानी राजनयिक या अधिकारी अपने विशेषाधिकारों का दुरुपयोग न करे।