
HTET Exam 2024
हरियाणा के बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने आज हरियाणा एलिजिबिलिटी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का नया शेड्यूल घोषित कर दिया है, शेड्यूल की मानें तो HTET की परीक्षा लेवल 3,2,1 को लेकर 2 दिनों (26 और 17 जुलाई) के लिए पुननिर्धारित किया गया है। बता दें कि बोर्ड प्रशासन पहले से ही परीक्षा को लेकर तैयारियां कर रहा था। जानकारी दे दें कि साल 2024 में एचटीईटी परीक्षा नहीं हो सकी थी, जो अब आयोजित की जाएगी।
एग्जाम सेंटर कहां बनेंगे?
हाल ही में हरियाणा बोर्ड के अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया था कि बोर्ड ने परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर लीं हैं, बोर्ड सचिव और अध्यक्ष का पद खाली होने के कारण यह परीक्षा अभी तक अधर में अटकी हुई थी, लेकिन अब दोनों पद भरे जा चुकें हैं। अध्यक्ष ने बताया था कि परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों की सुविधा के लिए उनके गृह जनपद को ही परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा, ताकि उन्हें ज्यादा भाग-दौड़ न करनी पड़े। हालांकि यह पहले से ही नियम लागू है कि गृह जिले में सेंटर बनेंगे।
परीक्षा केंद्रों पर रहेगी ये व्यवस्था
परीक्षा में किसी भी तरह की नकल आदि से बचने के लिए अध्यक्ष पवन कुमार ने कहा कि परीक्षा केंद्रों में हम सीसीटीवी और जैमर लगवाएंगे ताकि कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा केंद्र में न जा सके।
जानकारी दे दें कि बोर्ड ने इस परीक्षा को दिसंबर और फिर फरवरी माह में स्थगित कर दिया था। बोर्ड ने कहा था कि परीक्षा की नई तारीख निर्धारित करने के बाद बोर्ड रजिस्टर्ड उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी करेगा।
एग्जाम पैटर्न
यह परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जा रही है, जिसमें बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। हर एक प्रश्न के लिए 1 नंबर दिया जाएगा। वहीं, इस परीक्षा में कोई भी निगेटिव मार्किंग नहीं है, यानी गलत उत्तर पर उम्मीदवार के नंबर नहीं कटेंगे।
ये भी पढ़ें:
नीट यूजी पास किए बिना कर सकते हैं ये मेडिकल कोर्स हैं, नहीं होगी पैसे की कमी
SAM ग्लोबल यूनिवर्सिटी की चलती बस के निकल गए पहिए, कई छात्र हुए गंभीर रूप से घायल; देखें VIDEO