Google I/O 2025: इन यूजर्स को मिलने लगा लेटेस्ट Android 16 का फाइनल बीटा, जानें कैसे करें अपडेट


Google, Android 16 update
Image Source : GOOGLE
गूगल एंड्रॉइड 16 अपडेट

Google I/O 2025 में गूगल ने अपने AI बेस्ड कई प्रोडक्ट पेश किए हैं। इस सालाना डेवलपर्स कांफ्रेंस में टेक कंपनी ने अपने AI बेस्ड सर्च फीचर और Gemini AI के अपकमिंग फीचर्स की जानकारी शेयर की है। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने अपने अपकमिंग मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम Android 16 की झलक दिखाई थी। साथ ही पिचाई ने स्मार्टवॉच के नेक्स्ट जेनरेशन ऑपरेटिंग सिस्टम WearOS की भी झलक शेयर की है। गूगल के अपकमिंग मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम में आपको कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे। खास तौर पर मोबाइल इंटरफेस और डिजाइन में कंपनी ने बदलाव किया है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम का स्टेबल वर्जन अगस्त या सितंबर में रोल आउट किया जाएगा। फिलहाल इसके QPR Beta वर्जन को Pixel डिवाइसेज के लिए रोल आउट किया गया है। आइए, जानते हैं गूगल के नए ऑपरेटिंग सिस्टम में आपको क्या बदलाव देखने को मिलेंगे?

Android 16 में क्या है खास?

Google गूगल ने अपने अपकमिंग मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम Android 16 के डिजाइन से लेकर प्राइवेसी फीचर्स को अपग्रेड करने का काम किया है। गूगल का यह अपकमिंग ऑपरेटिंग सिस्टम नए मटीरियल 3 एक्सप्रेसिव एनिमेशन के साथ आएगा। गूगल के ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, इसके नोटिफिकेशन पैनल में आपको यह बदलाव देखने को मिलेगा। कंपनी ने कई नोटिफिकेशन आइकन को भी बदल दिया है। नोटिफिकेशन पैनल को स्लाइड करने पर बैकग्राउंड ब्लर हो जाएगा। साथ ही, इसमें आइकन की डेप्थ देखी जा सकती है। स्लाइड करने के बाद भी आपको पता चलेगा कि आपने कौन सा ऐप बैकग्राउंड में ऑन किया है।

Android 16

Image Source : INDIA TV

एंड्राइड 16

कलर थीम होगा रिफ्रेश 

इसके अलावा Android 16 के कलर थीम्स को भी अपग्रेड किया जाएगा। गूगल ने इसमें और डायनैमिक कलर को जोड़ा है। साथ ही, इसमें क्विक सेटिंग्स को कस्टमाइज करने का ऑप्शन भी मिलेगा। यही नहीं, नए नोटिफिकेशन को आप मिस न कर पाएं इसके लिए चुनिंदा ऐप्स के लिए नोटिफिकेशन ट्रैकिंग फीचर दिया जाएगा।

प्राइवेसी की बात करें तो नए Android 16 में आपको पिछले ऑपरेटिंग सिस्टम के मुकाबले बेहतर प्राइवेसी फीचर मिलेगा। आप अपने डिवाइस की प्राइवेसी को और बेहतर कर पाएंगे। बायोमैट्रिक्स के साथ-साथ आपको पासकी के जरिए डिवाइस में साइन-इन करने का ऑप्शन मिलेगा। आप एक ही डिवाइस में मल्टीपल प्रोफाइल इंटरफेस सेट कर पाएंगे।

Android 16

Image Source : INDIA TV

एंड्राइड 16

सपोर्टेड डिवाइस की लिस्ट

  1. Pixel 6
  2. Pixel 6 Pro
  3. Pixel 6a
  4. Pixel 7
  5. Pixel 7 Pro
  6. Pixel 7a
  7. Pixel Fold
  8. Pixel Tablet
  9. Pixel 8
  10. Pixel 8 Pro
  11. Pixel 8a
  12. Pixel 9
  13. Pixel 9 Pro
  14. Pixel 9 Pro XL
  15. Pixel 9 Pro Fold
  16. Pixel 9a

कैसे करें डाउनलोड?

गूगल पिक्सल स्मार्टफोन यूजर्स को Android 16 के लेटेस्ट अपडेट को डाउनलोड करने के लिए गूगल एंड्रॉइड बीटा प्रोग्राम में पहले एनरॉल करना होगा। इसके लिए वो आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। अपने डिवाइस को एनरॉल करने के बाद वो फोन की सेटिंग्स में जाकर नए अपडेट को चेक कर सकते हैं। अपडेट उपलब्ध होने पर वो उसे डानलोड कर सकते हैं। इस अपडेट की साइज 2.91GB है, जिसे डाउनलोड करने के लिए फास्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी की जरूरत होगी।

आपको बता दें अगर आप एक बार बीटा प्रोग्राम के लिए खुद को एनरॉल कर लेते हैं तो स्पेसिफिक समय पूरा होने के बाद ही इससे निकल सकते हैं। बीटा प्रोग्राम से निकलने के बाद आपको अपने डिवाइस का बैकअप लेना होगा और स्टेबल वर्जन डाउनलोड करने के लिए डिवाइस को फैक्ट्री रिसेट करना होगा।

यह भी पढ़ें –

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *