
वैभव सूर्यवंशी
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के सीजन में कई युवा प्लेयर्स ने अपने प्रदर्शन के दम पर सभी का दिल जीता लेकिन एक खिलाड़ी जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा देखने को मिली वह 14 साल की उम्र में डेब्यू करने वाले वैभव सूर्यवंशी हैं, जिन्होंने अपने पहले ही आईपीएल सीजन में ऐसा खेल दिखाया जिसे देख सभी काफी प्रभावित जरूर हुए। वैभव को कुल 7 मैच में खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 36 के औसत से 252 रन बनाए इस दौरान वैभव के बल्ले से एक शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी भी देखने को मिली। वैभव ने अपने डेब्यू सीजन में ही 5 बड़े रिकॉर्ड भी बना दिए जिनको तोड़ना आने वाले सीजन में आसान नहीं होगा।

वैभव सूर्यवंशी
वैभव सूर्यवंशी के 5 बड़े रिकॉर्ड
रिकॉर्ड नंबर 1 – IPL में सबसे कम उम्र डेब्यू करने का रिकॉर्ड अब वैभव सूर्यवंशी के नाम पर दर्ज हो गया है। वैभव ने 14 साल 23 दिन की उम्र में अपना पहला खेला।
रिकॉर्ड नंबर 2 – IPL में सबसे कम गेंदों में शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी का रिकॉर्ड अब वैभव सूर्यवंशी के नाम पर है, जिन्होंने सिर्फ 35 गेंदों में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में शतक लगाया था।
रिकॉर्ड नंबर 3 – T20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले प्लेयर के तौर पर अब ये रिकॉर्ड वैभव के नाम पर दर्ज हो गया है। वैभव ने 14 साल 32 दिन की उम्र में टी20 क्रिकेट शतक जड़ा।
रिकॉर्ड नंबर 4 – IPL के इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड अब वैभव सूर्यवंशी के नाम पर दर्ज है।
रिकॉर्ड नंबर 5 – IPL की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिकॉर्ड भी अब वैभव सूर्यवंशी के नाम पर दर्ज है। वैभव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में अपनी शतकीय पारी के दौरान कुल 11 छक्के लगाए थे, जिसमें उन्होंने ईशान किशन के रिकॉर्ड को तोड़ा था।
वैभव का अभी तक ऐसा रहा करियर
वैभव सूर्यवंशी का अभी तक का क्रिकेट करियर देखा जाए तो उन्होंने जहां 5 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं तो वहीं लिस्ट-ए फॉर्मेट में 6 मैच जबकि टी20 फॉर्मेट में कुल 8 मुकाबले खेले हैं। वैभव ने फर्स्ट क्लास मैचों में जहां 100 रन बनाएं हैं, तो वहीं लिस्ट में उनके नाम 132 रन दर्ज हैं। टी20 फॉर्मेट में अब तक वैभव कुल 265 रन बनाने में कामयाब हुए हैं।
ये भी पढ़ें
रोहित शर्मा के निशाने पर सुपरहिट रिकॉर्ड, अब तक सिर्फ क्रिस गेल ही कर पाए हैं ये करिश्मा
दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक ने BCCI को लिखा लेटर, मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले रखी ये मांग
