UPSC CSE 2024 प्रीलिम्स के आंसर-की हुए जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से देखें


UPSC CSE 2024 Prelims answer key
Image Source : FILE PHOTO
UPSC CSE 2024 Prelims answer key

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने आज 21 मई को सिविल सर्विस एग्जाम (CSE) प्रिलिमिनरी एग्जाम 2024 के आंसर-की जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार साल 2024 के यूपीएससी सीएसई 2024 प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल हुए हैं वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। बता दें कि आंसर-की जनरल स्टडीज पेपर-1 और जनरल स्टडीज पेपर-2 के लिए जारी हुई है। 

जानकारी दे दें कि सीरीज ए,बी,सी और डी जनरल स्टडीज पेपर-1 से प्रत्येक में 3 सवाल हटा दिए गए हैं। वहीं, जनरल स्टडीज पेपर-2 से कोई प्रश्न नहीं हटाया गया।

22 अप्रैल को आया था रिजल्ट

गौरतलब है सीएसई 2024 के प्रीलिमिनरी एग्जाम 16 जून को आयोजित किया गया था, जबकि यूपीएससी सीएसई मेंस परीक्षा 20,21,22,28 और 29 सितंबर को आयोजित हुई थी। मेंस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू और पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए बुलाया गया था। यूपीएससी सीएसई 2024 इंटरव्यू या पर्सनैलिटी टेस्ट 7 जनवरी से शुरू हो चुके हैं जो 17 अप्रैल तक चले थे। इंटरव्यू में 2845 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। यूपीएससी सीएसई 2024 का रिजल्ट 22 अप्रैल 2025 को घोषित किया गया था।

शक्ति दूबे ने किया है टॉप

इस रिजल्ट में प्रयागराज की शक्ति दूबे ने टॉप किया है। यूपीएससी ने आईएएस, आईएफएस और आईपीएस और सेंट्रल सर्विसेज की ग्रुप ए और ग्रुप बी में नियुक्ति के लिए कुल 1009 उम्मीदवारों को चुना था,  वहीं 241 अनुशंसित उम्मीदवारों की उम्मीदवारी प्रोविजनल रखी गई है।

यूपीएससी 2025 परीक्षा कब होगी?

यूपीएससी सीएसई 2025 अपनी प्रीलिमिनरी परीक्षा 25 मई 2025 को आयोजित करेगी। इस साल 979 पदों पर आवेदन मांग गए हैं। सीएसई प्रीलिम्सी परीक्षा में कटऑफ नंबर से अधिक अंक पाने वाले उम्मीदवार ही यूपीएससी मुख्य परीक्षा में रजिस्ट्रेशन कराने के पात्र होंगे। मुख्य परीक्षा डिस्क्रिप्टीव होगी और 22 अगस्त को 5 दिनों तक आयोजित की जाएगी।

आयोग ने पहले ही प्रीलिम्स परीक्षा के लिए हॉल टिकट जारी कर दिए हैं। अगर उम्मीदवार के हॉल टिकट में किसी प्रकार की कोई त्रुटि है तो उन्हें जल्दी से यूपीएससी को मेल upsc@nic.in के जरिए सूचित करना चाहिए।

ये भी पढ़ें:

अगर आपने दिया है जेईई मेन एग्जाम तो बन सकते हैं इंडियन आर्मी में ऑफिसर, निकली है भर्ती; पढ़ें यहां कंप्लीट डिटेल

NEET UG में कितने अंक लाने पर ओबीसी कैटेगरी को MBBS के लिए मिल सकता है सरकारी कॉलेज? जानें

Latest Education News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *