अदाणी ग्रुप के इनकम में जोरदार उछाल, 6 साल में आय तीन गुना बढ़कर इतने हजार करोड़ हुई


Adani Group

Photo:FILE अदाणी ग्रुप

बंदरगाह से लेकर ऊर्जा क्षेत्र में कारोबार करने वाले अदाणी ग्रुप के इनकम में जोरदार वृद्धि हुई है। ग्रुप की ओर से मंगलवार को दी गई जानकारी के अनुसार, अदाणी समूह की कंपनियों ने वित्त वर्ष 2024-25 में अभी तक की सर्वाधिक कर-पूर्व आय (Income before tax) करीब 90,000 करोड़ रुपये दर्ज की और उनके पास 21 महीने के कर्ज भुगतान के लिए नकदी शेष थी। समूह की इन कंपनियों की ब्याज, कर, मूल्यह्रास एवं परिशोधन (EBITDA) से पहले की आय छह वर्षों में 3 गुना हो गई। यह वित्त वर्ष 2018-19 के 24,870 करोड़ रुपये से बढ़कर 2024-25 में 89,806 करोड़ रुपये रही। इन कंपनियों की कर-पूर्व आय वित्त वर्ष 2023-24 के 82,976 करोड़ रुपये के मुकाबले पिछले वित्त वर्ष में 8.2 प्रतिशत बढ़ी। इनकी छह वित्त वर्षों (2018-19 से लेकर 2024-25 तक) में वार्षिक वृद्धि दर 24 प्रतिशत रही। 

नेट प्रॉफिट 40,565 करोड़ रुपये रहा

वित्त वर्ष 2024-25 में अदाणी ग्रुप का शुद्ध लाभ ₹40,565 करोड़ रहा, जो बीते छह वर्षों में 48.5% की वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) को दर्शाता है। बयान के अनुसार, समूह की सकल परिसंपत्तियां छह वर्षों में 25% से अधिक की सालाना वृद्धि के साथ बढ़कर ₹6,09,133 करोड़ हो गईं। वित्त वर्ष के अंत तक समूह का कुल ऋण ₹2.9 लाख करोड़ पर पहुँच गया, जो 2023-24 में ₹2.41 लाख करोड़ था। हालांकि, ₹53,843 करोड़ की नकदी को समायोजित करने के बाद, समूह का शुद्ध ऋण ₹2.36 लाख करोड़ रहा। समूह ने बताया कि वर्तमान नकदी भंडार अगले 21 महीनों के ऋण भुगतान दायित्वों को पूरा करने के लिए पर्याप्त है, जो वित्तीय स्थिरता का संकेत है।

दुनिया की टॉप कंपनियों से बेहतर प्रदर्शन 

अदाणी समूह के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 में समूह का परिसंपत्ति पर रिटर्न (ROA) 16.5% पर पहुंच गया, जो वैश्विक स्तर पर ढांचागत कंपनियों में सबसे ऊंचे स्तरों में से एक है। समूह के मुख्य वित्त अधिकारी जुगेशिंदर ‘रॉबी’ सिंह ने इसे इस वित्त वर्ष का एक प्रमुख आकर्षण बताते हुए कहा कि यह प्रदर्शन अदाणी समूह की मजबूत परिसंपत्तियों और सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली संपत्तियाँ लगातार तैयार करने की क्षमता को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि समूह की कर-पूर्व आय का 82% योगदान अत्यधिक स्थिर प्रमुख बुनियादी ढांचा प्लेटफॉर्म से आता है, जो कंपनी की वित्तीय मजबूती और दीर्घकालिक दृष्टिकोण को दर्शाता है।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *