
अमेरिका में इजरायली दूतावास के कर्मचारियों की हत्या।
अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी जो कि दुनिया की सबसे सुरक्षित जगह भी मानी जाती है, वहां से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां बुधवार की शाम को इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। ये घटना यहूदी म्यूजियम के पास हुई है। होमलैंड सिक्योरिटी सेक्रेटरी क्रिस्टी नोएम ने इस घटना की पुष्टि की है। ये यहूदी म्यूजियम वाशिंगटन डीसी में FBI के फील्ड ऑफिस से कुछ कदम की दूरी पर स्थित है।
इजरायली दूतावास ने दिया बयान
अमेरिका में इजरायली दूतावास के प्रवक्ता ताल नैम ने कहा, “आज शाम वाशिंगटन डीसी में स्थित कैपिटल यहूदी म्यूजियम में एक कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों को करीब से गोली मार दी गई। हमें कानून अधिकारियों पर पूरा भरोसा है कि वे शूटर को पकड़ लेंगे और अमेरिका में इजरायल के प्रतिनिधियों और यहूदी समुदायों की रक्षा करेंगे।”
FBI के प्रमुख काश पटेल भी बोले
अमेरिकी जांच एजेंसी FBI के प्रमुख काश पटेल ने भी इस पूरी घटना पर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा- “वाशिंगटन फील्ड ऑफिस के पास हुई गोलीबारी के बारे में मुझे और मेरी टीम को जानकारी दी गई है। हम अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए काम कर रहे हैं। कृपया पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करें। हम इस बारे में लोगों को अपडेट करते रहेंगे।”
इजरायल ने क्या कहा?
संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत डैनी डैनन ने इस पूरी घटना को यहूदी विरोधी आतंकवाद का घृणित कृत्य करार दिया है। उन्होंने एक पोस्ट में कहा- “हमें भरोसा है कि अमेरिका के अधिकारी इस आपराधिक कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। इजराइल दुनिया भर में अपने नागरिकों और प्रतिनिधियों की सुरक्षा के लिए दृढ़ता से काम करना जारी रखेगा।”
ये भी पढ़ें- ट्रंप और रामाफोसा की मीटिंग में हुआ जबरदस्त ड्रामा, जेलेंस्की जैसी स्थिति होते-होते रह गई