‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल की क्यूट बहू याद है? अब बड़ी हो गई है टप्पू की पत्नी, करती है ये काम


tapu wife
Image Source : INSTAGRAM
टपू की शादी का सीन।

घर में बच्चों से लेकर बड़ों तक के फेवरेट शो की बात की जाए तो जुबान पर एक ही नाम आता है और वो है ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’। इसे हर वर्ग के दर्शक देखना पसंद करते हैं, यही वजह है कि बीते 17 सालों से ये दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है। इस शो के हर किरदार का अलग फैन बेस है। जेठालाल और दया भाभी तो सबके चहेते हैं ही, लेकिन शो में नजर आने वाली बच्चों की मंडली यानी टप्पू सेना के लिए भी अलग स्तर की दीवानगी है। वैसे इस शो में नजर आने वाले ज्यादातर चाइल्ड अर्टिस्ट अब शो छोड़ चुके हैं और काफी बड़े भी हो गए हैं, लेकिन इनसे जुड़े पुराने एपिसोड आज भी यूट्यूब पर खूब देखे जाते हैं। कई एपिसोड तो काफी यादगार हैं। आज ऐसे ही एक यादगार एपिसोड और उसमें नजर आए किरदार के बारे में बात करेंगे, जो लोगों को काफी क्यूट लगा था। 

अब बड़ी हो गई है टप्पू की पत्नी

शो में एक दिलचस्प कहानी दिखाई गई थी, जिसमें टप्पू की शादी का मजेदार किस्सा देखने को मिला था। इस मजेदार ट्रैक में युवा टप्पू का किरदार भव्य गांधी ने निभाया था, जबकि उनकी दुल्हन टीना के रूप में चाइल्ड आर्टिस्ट नूपुर निमेश भट्ट नजर आईं थीं। हालांकि उस समय दर्शकों को शायद उनका नाम याद न रहा हो, लेकिन अब नूपुर का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन लोगों का ध्यान खींच रहा है। कभी शो में छोटी सी टीना बनीं नूपुर अब बड़ी हो गई हैं और बेहद ग्लैमरस और कॉन्फिडेंस से भरी नजर आती हैं। वैसे नुपुर जब शो में नजर आई थीं तो लोगों की निगाहें उनकी क्यूटनेस पर थीं। वो चंद एपिसोड में ही काफी पॉपुलर हो गई थीं। इतना ही वो बाकी चाइल्ड आर्टिस्ट पर काफी भारी भी पड़ी थीं, लेकिन उनका ट्रैक छोटा ही था। शादी वाला ट्रैक खत्म होते ही उन्हें शो को अलविदा कहना पड़ा था।

यहां देखें वीडियो

चुना नया करियर

इस एपिसोड में एक सपने के दृश्य के दौरान दया (दिशा वकानी) अपने बेटे टप्पू की कम उम्र में शादी होते देखती हैं, जिसमें नूपुर टीना के रूप में उनकी बहू बनी नजर आती हैं। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बाल कलाकार के रूप में शुरुआत करने वाली नूपुर ने अब एक्टिंग से दूरी बना ली है। वो उन्होंने अब डांसिंग को अपना करियर बना लिया है। वे एक प्रोफेशनल कोरियोग्राफर हैं और क्लासिकल से लेकर फ्रीस्टाइल तक की विभिन्न डांस शैलियों में माहिर हैं। बड़ी हो चुकी नुपुर का अंदाज और उनका ट्रांसफॉर्मेशन भी कमाल का है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। एक बार फिर नुपुर लोगों का दिल जीत रही हैं। 

अब बनाई नई पहचान

नूपुर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने डांस प्रैक्टिस और परफॉर्मेंस के वीडियो इंस्टाग्राम पर नियमित रूप से साझा करती हैं। इसके अलावा वह सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर भी हैं और कई ब्रांड्स के साथ कोलैबोरेशन करती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 53,700 से अधिक फॉलोअर्स हैं, जो उनकी लोकप्रियता और प्रभाव को दर्शाता है। एक बाल कलाकार से एक टैलेंटेड डांसर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तक का सफर तय करने वाली नूपुर आज एक नई पहचान के साथ उभर रही हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *