मुंबई इंडियंस के टॉप-2 में पहुंचने का बना ये समीकरण, बीच में रोड़ा बन रही ये 2 टीमें!


सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह
Image Source : AP
सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह

Mumbai Indians: आईपीएल 2025 का कारवां अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ चुका है, जहां प्लेऑफ की सभी टीमें तय हो चुकी हैं। प्लेऑफ के लिए गुजरात टाइटंस, आरसीबी, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस ने क्वालीफाई किया है। अभी प्वाइंट्स टेबल में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम पहले पायदान पर मौजूद है। वहीं मुंबई चौथे नंबर पर विराजमान है। मुंबई के पास अभी भी प्वाइंट्स टेबल के टॉप-2 में आने का मौका है।

मुंबई का मौजूदा सीजन में बचा हुआ है एक मैच

मुंबई इंडियंस ने अभी तक आईपीएल में कुल 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 8 में जीत हासिल की है और पांच मैच हारे हैं। 16 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 1.292 है। वह प्वाइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर काबिज है। मुंबई का मौजूदा सीजन में अभी एक मैच बचा हुआ है, जो उसे 26 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है। टॉप-2 में पहुंचने के लिए मुंबई को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच हर हाल में जीतना होगा, जिससे उसके 18 अंक हो जाएं।

किस्मत का भी चाहिए साथ

इसके अलावा यह दुआ भी करनी होगी कि आरसीबी और पंजाब किंग्स की टीमें अपने बचे हुए मुकाबले हार जाएं। इन दोनों टीमों के दो-दो मैच बचे हुए हैं। आरसीबी और पंजाब किंग्स के इस समय 17-17 अंक हैं। ऐसे में बचे हुए मुकाबले हारने पर इन दोनों टीमों के इतने ही अंक रह जाएंगे और मुंबई के 18 अंक होने के बाद वह इनसे आगे होगी। अभी मुंबई के टॉप-2 में पहुंचने के रास्ते में आरसीबी और पंजाब किंग्स की टीमें खड़ी हुई हैं।

मुंबई इंडियंस ने 11वीं बार बनाई आईपीएल प्लेऑफ में जगह

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस ने अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम की शुरुआत खराब रही थी, जब उसे अपने पहले ही मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा था। इसके बाद मुंबई ने वापसी की और लगातार 6 मुकाबले जीतकर विरोधी टीमों को चेतावनी दी है। मुंबई ने कुल 11वीं बार प्लेऑफ में जगह बनाई है। इससे पहले वह रोहित शर्मा की कप्तानी में पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी जीत भी चुकी है।

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *