Delhi Airport ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी, कई फ्लाइट्स चल रहीं लेट और कुछ को किया डायवर्ट


दिल्ली एयरपोर्ट

Photo:FILE दिल्ली एयरपोर्ट

दिल्ली-एनसीआर एरिया में बुधवार शाम आई भारी धूल भरी आंधी, ओले और तेज बारिश ने इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उड़ान संचालन को प्रभावित किया है। लगभग 50 उड़ानें लेट हुई हैं। वहीं, करीब 10 उड़ानों को पास के एयरपोर्ट्स पर डायवर्ट किया गया है और कुछ उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। दिल्ली एयरपोर्ट के शेड्यूल बोर्ड के अनुसार, काठमांडू, फुकेत, लंदन, पेरिस, फ्रैंकफर्ट, सिंगापुर, टोरंटो और बैंकॉक से आने वाली उड़ानें लेट हुई हैं। वहीं, तेल अवीव से आने वाली एक उड़ान रद्द कर दी गई है।

ये फ्लाइट्स हुईं लेट

  • टोरंटो-दिल्ली AI 188
  • सिंगापुर-मुंबई SQ 406
  • फुकेत-दिल्ली AI 377
  • फ्रैंकफर्ट-दिल्ली LH 760
  • पेरिस-दिल्ली AI 148
  • लंदन-दिल्ली AI 112
  • काठमांडू-दिल्ली AI 212
  • बैंकॉक-दिल्ली 6E 1054

एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली एयरपोर्ट ने पहले एक्स पर यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की थी। इसमें कहा गया था कि भारी बारिश से उड़ान संचालन प्रभावित हो सकता है। एडवाइजरी में यात्रियों से अपडेटेड फ्लाइट इनफॉर्मेशन के लिए अपनी संबंधित एयरलाइंस से संपर्क करने का आग्रह किया था। जबकि एयर इंडिया और स्पाइसजेट ने कहा था कि उनकी उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। इंडिगो ने कहा कि दिल्ली, चंडीगढ़ और कोलकाता में भारी बारिश और गरज के कारण उनकी उड़ानें प्रभावित हो रही थीं।

दिल्ली में बदला मौसम

दिल्ली में अचानक मौसम बदलने से तेज हवाएं, धूल के गुबार और राजधानी के कई हिस्सों में बारिश की छिटपुट बौछारें आईं। बुधवार शाम 5.30 बजे से रात 8.30 बजे के बीच तीन घंटों में सफदरजंग में 12.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। अन्य स्टेशनों पर भी बारिश हुई। मयूर विहार में 13 मिमी और पीतमपुरा में 5 मिमी बारिश दर्ज की गई। दिल्ली में हवा की गति 79 किमी प्रति घंटा दर्ज की गई। मौसम में अचानक बदलाव के कारण शहर में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। यह 37 डिग्री सेल्सियस से 23 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *