IPL 2025 से बाहर होने के बाद इस टीम के मालिक ने मांगी माफी, दिल का दर्द आया सामने


आईपीएल ट्रॉफी
Image Source : GETTY
आईपीएल ट्रॉफी

दिल्ली कैपिटल्स की टीम को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 59 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी और इसी के साथ टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। अक्षर पटेल की कप्तानी में मौजूदा सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत तो अच्छी हुई थी, लेकिन उसके बाद उसकी गाड़ी जीत की पटरी से उतर गई। अभी दिल्ली का मौजूदा सीजन में एक मैच बचा हुआ, जिसे जीतकर भी वह प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी।

फैंस से मांगी माफी

दिल्ली कैपिटल्स के को-ओनर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि मैं दिल्ली कैपिटल्स के सभी फैंस से माफी मांगता हूं। आपकी तरह मैं भी सीजन के दूसरे हॉफ से परेशान हूं। इतना अच्छा सीजन शुरू हुआ था और उसका अंत बेहद खराब रहा। इस जर्नी में कई पॉजिटिव बातें सीखने को मिली हैं। अभी हमारा ध्यान अगले गेम पर है। सीजन के बाद कई पहलुओं पर बहुत ज्यादा आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत होगी।

अच्छी शुरुआत के बाद भी प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई दिल्ली कैपिटल्स की टीम

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने मौजूदा सीजन में बहुत ही शानदार शुरुआत की थी, जब उसने अपने शुरुआती चारों मैच जीते थे। लेकिन इसके बाद वह जीत की लय को बरकरार नहीं रख पाई और वह प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई। टीम ने मौजूदा सीजन में अभी तक 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 6 में जीत हासिल की है और  6 में हार मिली है। एक मैच उसका बारिश की वजह से रद्द हो गया था। 13 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट माइनस 0.019 है। वह पांचवें नंबर पर मौजूद है।

दिल्ली कैपिटल्स ने नहीं जीत है खिताब

दिल्ली कैपिटल्स की टीम एक बार भी आईपीएल की खिताब नहीं जीत पाई है। टीम ने अभी तक सिर्फ एक बार साल 2020 के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन तब उसे मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

यह भी पढ़ें:

बेन डकेट ने इस टीम के खिलाफ डेब्यू में ही जड़ दी धमाकेदार सेंचुरी, लेकिन फिर भी नहीं हुआ कोई फायदा

IND vs ENG: इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान, नोट कर लीजिए तारीख और वक्त

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *