अब सता रहा अकाल का डर, सिंधु जल संधि के निलंबन को पाकिस्तानी नेता ने बताया ‘वाटर बम’, शहबाज सरकार से की खास अपील


सिंधु जल संधि के निलंबन
Image Source : FILE PHOTO
सिंधु जल संधि का निलंबन

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया ही है। साथ ही पाकिस्तान के कई एयरबेस को भी तबाह कर दिया। इसके पहले भारत ने सिंधु जल संधि के निलंबित कर दिया। इसके बाद से पाकिस्तान में खलबली मची हुई है। पाकिस्तान में इसे ‘वाटर’ बम तक कहा जा रहा है।

वाटर बम को निष्क्रिय करने की अपील

भारत द्वारा सिंधु जल संधि को निलंबित करने का उल्लेख करते हुए पाकिस्तान के एक विपक्षी नेता ने शुक्रवार को सरकार से देश में अकाल से बचने के लिए ‘वाटर बम’ को ‘निष्क्रिय’ करने का आग्रह किया है।

पानी को लेकर युद्ध जैसी भविष्यवाणियां

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के सीनेटर अली जफर ने सीनेट को बताया, ‘पानी की कमी हम पर थोपा जा रहा युद्ध है। 21वीं सदी में पानी को लेकर युद्ध लड़े जाने की भविष्यवाणियां सच साबित हो रही हैं।’ 

अकाल का करना पड़ सकता है सामना

उन्होंने कहा, ‘अगर हम जल के अपने मुद्दों को हल नहीं करते हैं, तो हमें अकाल का सामना करना पड़ सकता है। सिंधु हमारी जीवन रेखा है। यह वास्तव में हमारे ऊपर लटका एक ‘वाटर बम’ है, जिसे हमें निष्क्रिय करना होगा।’ 

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए थे 26 लोग

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के एक दिन बाद, भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई दंडात्मक कदमों की घोषणा की थी। इसमें सिंधु जल संधि (IWT) को निलंबित करना भी शामिल है। इस आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। (भाषा के इनपुट के साथ)

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *