आराध्या का हाथ थाम कर रॉयल स्टाइल में ऐश्वर्या राय ने मारी एंट्री, बेटी में भी दिखीं हीरोइनों वाली अदाएं


Aishwarya Rai, Aaradhya bachchan
Image Source : INSTAGRAM
ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन।

78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय ने दो दिनों पहले ही शिरकत की। बीते दो दिनों से लगातार एक्ट्रेस छाई हुई हैं। कभी देसी तो विदेशी लुक में वो अपने फैंस का दिल जीत रही हैं। उनके स्टाइल और अंदाज की जमकर तारीफ हो रही है। पहले उन्होंने ट्रेडिशनल साड़ी और सिंदूर लुक से लोगों का ध्यान खींचा तो ठीक एक दिन बाद नो व्लैक शिमरी गाउन और केप स्टाइल शॉल में छा गईं। एक्ट्रेस के दूसरे लुक पर भी लोगों की निगाहें टिक गईं। एक्ट्रेस के गाउन और केप शॉल ने उन्हें पूरा रॉयल लुक दिया। इस दौरान एक्ट्रेस की क्यूट बेटी आराध्या भी उनका साथ देती नजर आईं। दोनों के वीडियो सामने आए हैं, जिसमें मां बेटी एक साथ हाथ थामे नजर आ रही हैं। मां की तरह ही आराध्या का अंदाज भी देखने लायक है। 

मां-बेटी ने एक साथ की एंट्री

कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या पहली बार साल 2002 में नजर आई थीं। उस बार भी एक्ट्रेस ने साड़ी कैरी की थी। अपनी फिल्म ‘देवदास’ की स्क्रीनिंग के लिए पहुंचीं एक्ट्रेस ने पीली साड़ी कैरी की थी। अब 23 साल बाद अपनी 22वीं उपस्थिति एक्ट्रेस ने दर्ज की है। इस मेगा इवेंट में ऐश्वर्या कमाल की लगीं।   इस बार भी वो बेटी आराध्या के साथ ही रेड कारपेट पर पहुंची थीं। दोनों का ग्रैंड वेलकर हुआ और उन्हें तोहफे दिए गए। पहले दिन एक्ट्रेस साड़ी में दिखीं, लेकिन उनके साथ बेटी आराध्या मौजूद नहीं थीं। अब दूसरे दिन एक्ट्रेस ने बेटी आराध्या के साथ एंट्री की है। इस रीगल एंट्री के दौरान उन्होंने बेटी का हाथ नाम रखा था। आराध्या भी पूरे कॉन्फिडेंस के साथ अपनी मां का हाथ थामे रेड कारपेट पर वॉक करती दिखीं। साथ में डिजाइनर गौरव गुप्ता भी नजर आए। 

यहां देखें वीडयो

ऐसा था आराध्या का लुक

इस एंट्री के दौरान मां की तरह ही आराध्या भी ऑल ब्लैक आउटफिट में थीं। उन्होंने ब्लैक पैंट्स, लॉन्ग कोट, बूट्स और हेयरबैंड कैरी किए थे। उनका लुक शानदार लग रहा था। मां की तरह ही मुस्कुराते, इतराते और बलखाते हुए आराध्या ऐश्वर्या से कदम से कदम मिलाते हुए आगे बढ़ीं। अभी से ही उनमें एक्ट्रेसेज वाली अदाएं देखने को मिलीं। मां-बेटी की जोड़ी को देखकर नेटिजन्स रिएक्ट कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा, ‘आराध्या हर जगह अपनी मां का साथ देती हैं, ये मां-बेटी की जोड़ी बेस्ट है।’ एक और शख्स ने लिखा, ‘आराध्या भी बड़ी होने के साथ ही स्टाइलिश होती जा रही है।’ वहीं एक और यूजर ने लिखा, ‘ग्लैमर अंदाज में ऐश्वर्या के साथ आराध्या भी छा गई हैं।’ इस तरह के कई और कमेंट भी देखने को मिले। 

यहां देखें एक और वीडियो

ऐश्वराा ने पहना था खास गाउन

बता दें, ऐश्वर्या राय ने डिजाइनर गौरव गुप्ता का आउटफिट कैरी किया था। ब्लैक स्लीक गाउन के साथ उन्होंने सिल्वर ग्रे शॉल कैरी की थी। ये गाउन ओल्ड हॉलीवुड चार्म पेरिस कोटियोर कलेक्शन में से एक था। वेलवेट गाउन में पर भारी एंब्रॉइडरी की गई थी। हाथ से बुना हुआ ब्रोकेड शॉल उन्हें कवर करने के लिए था, जिस पर संस्कृत में मंत्र लिखा हुआ था। ये श्लोक भगवद् गीता से लिया गया था। इसमें लिखा था, ‘कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्मणि’, जिसका अर्थ है- कर्म करते जाओ फल की इच्छा न करो।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *