बांग्लादेश के अंतरिम प्रमुख मोहम्मद यूनुस दे सकते हैं इस्तीफा, सेना से तकरार के बीच कर रहे विचार


Muhammad Yunus considering resignation
Image Source : AP
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस।

भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में बीते लंबे समय से राजनीतिक उथल-पुथल मची हुई है। शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद से अब तक बांग्लादेश स्थिर नहीं हो पाया है। वर्तमान में बांग्लादेश की कमान अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस के हाथों में हैं। हालांकि, इसके बाद भी देश के हालात बुरे होते जा रहे हैं। ऐसे में खबर आ रही है कि बांग्लादेश के अंतरिम प्रमुख मुहम्मद यूनुस अपने पद से जल्द ही इस्तीफा दे सकते हैं।

क्यों इस्तीफे की सोच रहे हैं मुहम्मद यूनुस?

बीबीसी बांग्ला की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश में मुहम्मद यूनुस के लिए प्रभावी ढंग से काम करना लगातार मुश्किल होता चला जा रहा है। राजनीतिक दलों में आम सहमति नहीं बन पा रही है। कथित तौर पर राजनीतिक गतिरोध को लेकर बढ़ती निराशा के कारण ही यूनुस इस्तीफा देने का मन बना रहे हैं। हालांकि, हाल के दिनों में मुहम्मद यूनुस और बांग्लादेश की सेना के प्रमुख के बीच भी तकरार की खबरें आई हैं। ऐसे में यूनुस का इस्तीफा एक बड़ा कदम हो सकता है।

कैसे हुआ खुलासा?

बांग्लादेश की नेशनल सिटिजन पार्टी के नेता निद इस्लाम ने खुलासा किया है कि मुहम्मद यूनुस इस्तीफा देने का सोच रहे हैं। निद इस्लाम ने मुहम्मद यूनुस से मुलाकात भी की और कहा- “हम उनके इस्तीफे के बारे में सुन रहे हैं। इसलिए मैं इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए उनसे मिलने गया था। उन्होंने (मुहम्मद यूनुस) मुझे बताया कि वह इस बारे में सोच रहे हैं। उन्हें लगता है कि मौजूदा स्थिति ऐसी है कि वह काम करना जारी नहीं रख सकते।” (इनपुट: PTI)

ये भी पढ़ें- इमरान खान ने उड़ाया सेना प्रमुख असीम मुनीर का मजाक, कहा- खुद को राजा की उपाधि देनी थी

‘भारत पानी रोकेगा, तो हम उसकी सांस रोक देंगे’, पाकिस्तान ने एक बार फिर दी गीदड़भभकी

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *