सोनभद्र: किराए पर चलाने के नाम पर लिए 20 ट्रक, फिर कबाड़ी को बेच दिया, 4 करोड़ की ठगी का खुलासा


Abhishek Yadav
Image Source : INDIA TV
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी अभिषेक

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में ठगी का एक नया मामला सामने आया है। यहां एक युवक कई जिलों से ट्रकों को किराए पर चलाने के नाम पर लेकर उन्हें कबाड़ी को बेच देता था। आरोपी युवक ने इस तरह से लगभग 20 ट्रकों को कबाड़ी के हवाले कर दिया। इन ट्रकों की अनुमानित लागत लगभग 4 करोड़ थी। आरोपी इन सभी ट्रकों को किराए के नाम पर लेकर कबाड़ी को बेच चुका था। ट्रक मालिकों को शिकायत के बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं प्रकरण में दो वांछित की तलाश जारी है।


 

अभियुक्त अभिषेक यादव विभिन्न जनपदों में फेसबुक द्वारा दलालों के माध्यम से ट्रक मालिक से सम्पर्क स्थापित कर किराये पर मानक से अधिक धनराशि तय कर ट्रक को चलवाने के लिए एग्रीमेन्ट कराता था। इसके साथ ही कुछ धनराशि दलालों को देकर विश्वास दिलाता था, जिस पर दलाल सक्रिय होकर वाहन स्वामियों से किराए पर गाड़ी चलवाने को दिलवाया करते थे। 

आधे पैसे देकर ले जाते थे गाड़ी

आरोपी के साथ काम करने वाले लोग मौके पर वाहन स्वामी को किराये की आधी धनराशि देकर गाड़ी अपने साथ ले जाया करते थे। इसके बाद सभी गाड़ियां नागपुर निवासी सफीक को पांच लाख रूपये की कीमत में बेच दी जाती थीं। इस तरह से अभियुक्त उपरोक्त व्यापारी बनकर गाड़ी की खरीद फरोख्त करता था। इस संबंध में अभियुक्त अभिषेक यादव के विरूद्ध विभिन्न जनपदों में मुकदमा पंजीकृत है।

मध्य प्रदेश का है आरोपी

आरोपी अभिषेक यादव मध्य प्रदेश का रहने वाला है। वह उत्तर प्रदेश से ट्रक किराए पर लेता था और महाराष्ट्र के नागपुर में बेच देता था। अभिषेक पर पहले से भी पांच मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह आपराधिक प्रवृत्ति का है। ट्रकों की ठगी में उसका साथ देने वाले सभी लोगों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

(सोनभद्र से परमेश्वर दयाल की रिपोर्ट)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *