22 साल की टीवी एक्ट्रेस गुपचुप करेंगी सगाई! जाने क्या है वायरल तस्वीर का सच


Reem Shaikh
Image Source : INSTAGRAM
रीम शेख

मशहूर टीवी एक्ट्रेस रीम शेख, जो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘चक्रवर्ती अशोक सम्राट’, ‘तुझसे है राब्ता’, ‘फना: इश्क में मरजावां’ और ‘तेरे इश्क में घायल’ जैसे लोकप्रिय शो में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं। इस समय वह एक्टर कृष गुप्ता से सगाई करने की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में हैं। अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए, 22 साल की एक्ट्रेस ने इंडिया फोरम्स से कहा, ‘यह सिर्फ गपशप है, मैं सगाई नहीं कर रही हूं।’

घरेलू क्लेश ने बर्बाद किया रीम शेख का बचपन​

हाल ही में रीम ने खुलासा किया कि उनके माता-पिता का तलाक करीब चार साल पहले हो गया था। नयनदीप रक्षित के पॉडकास्ट पर रीम ने बताया कि वह हमेशा खुद को ‘तारे जमीन पर’ की बच्ची कहती थीं क्योंकि वह बहुत शर्मीली थीं। कई साल मनोरंजन जगत के लोगों को लगता था कि वह घमंडी हैं। लेकिन सच में, आत्मविश्वास की कमी के कारण उन्हें लोगों से बात करने में काफी संघर्ष करना पड़ता था। उन्होंने यह भी बताया कि जब उन्हें पुरस्कार मिलना था, तो घर की मुश्किल स्थिति के कारण वह भाषण नहीं दे पाती थीं। एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘इन सब से बहुत कुछ जुड़ा हुआ है कि मैं घर पर क्या महसूस करती थी। मैंने बहुत ज्यादा हिंसा देखी है। जब आपका घर शोरगुल और गुस्से से भरा होता है, तो आपको नहीं पता होता कि आपको कहां जाना है। आप एक ऐसे बच्चे की तरह हो जाते हैं जो डरता है और चुप रहता है। मेरे लिए, किसी से बात करने के लिए बहुत हिम्मत की जरूरत होती है। यह एक बहुत बड़ी लड़ाई रही है।’

Reem Shaikh

Image Source : INSTAGRAM

रीम शेख और कृष गुप्ता की हुई सगाई?

एक्ट्रेस खाना बनाने में भी है माहिर

इसके अलावा, रीम ने कहा कि उसके माता-पिता के अलग होने से उसे एहसास हुआ कि सच में क्या हुआ था और इस स्थिति की सच्चाई क्या थी। एक्ट्रेस ने कहा कि इस सब चीजों को देखते ही देखते मैं बड़ी और समझदार हो गई। काम की बात करें तो रीम इन दिनों हिट कुकिंग रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में दिखाई दे रही हैं। रीम की जोड़ी एली गोनी के साथ है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *