इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान का ऐलान, धाकड़ खिलाड़ी की 8 साल बाद वापसी


Team India
Image Source : INDIA TV
भारतीय टेस्ट टीम

Team India announced for England Tour: भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैड का दौरा करना है। यह दौरा 20 जून से शुरू होगा, जिसमें भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद यह टीम इंडिया का पहला बड़ा दौरा है। ऐसे में भारतीय टीम के साथ-साथ नए टेस्ट कप्तान का ऐलान भी कर दिया गया है। 

शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। गिल टीम इंडिया के 37वें टेस्ट कप्तान होंगे। 25 साल के गिल टीम इंडिया के 5वें सबसे युवा टेस्ट कप्तान हैं। गिल के सामने अब इंग्लैंड की सरजमीं पर बल्ले से ही नहीं बल्कि कप्तानी से भी कमाल करने की कठिन चुनौती होगी। अर्शदीप सिंह को पहली बार टेस्ट टीम में चुना गया है। शार्दुल ठाकुर की भी टीम में वापसी हो गई है। 

सुदर्शन को पहली बार मिला मौका

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी अपनी जगह बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि साई सुदर्शन और करुण नायर को भी टीम में शामिल किया गया है। सुदर्शन को IPL 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए शानदार बल्लेबाजी का इनाम मिला है। करुण नायर की 8 साल बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में विदर्भ की ओर से खेलते हुए 863 रन बनाए थे। यही वजह है कि अब सिलेक्टर्स ने उनको लंबे समय बाद मौका दिया है।

IND vs ENG

Image Source : INDIA TV

टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरे का शेड्यूल

 

इंग्लैंड में जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी में पेस अटैक की अगुवाई करते नजर आएंगे। बुमराह का साथ देने के लिए अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज जैसे तेज गेंदबाज भी मौजूद होंगे। स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा कुलदीप यादव और जडेजा के कंधों पर होगा। गौरतलब है कि भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच लीड्स में खेला जाएगा। इसके साथ ही 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल का आगाज हो जाएगा। दूसरा टेस्ट बर्मिंघम तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स जबकि चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज का आखिरी और 5वां मुकाबला केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा।

Indian Cricket Team

Image Source : INDIA TV

टीम इंडिया

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम इस प्रकार है: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर, उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *