
शुभमन गिल
इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 24 मई को टीम इंडिया का ऐलान किया। रोहित और विराट के संन्यास के बाद भारत को शुभमन गिल के रूप में नया टेस्ट कप्तान मिला है। वह टेस्ट में भारत की कप्तानी करने वाले पांचवें सबसे युवा कप्तान बन गए हैं। इसके साथ ही ऋषभ पंत को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है। जाहिर तौर युवा कप्तान गिल के लिए इंग्लैंड दौरे पर कई चुनौतियां होंगी। ऐसे में कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर इस सीरीज में गिल अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। इस बीच हम आपको बताएंगे कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन कैसा है।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में शुभमन गिल के आंकड़े
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक कुल 10 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 10 पारियों में 37 की औसत और 58.96 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 592 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं। वहीं इंग्लैंड में उनके आंकड़े और भी खराब हैं। इंग्लैंड में शुभमन ने अब तक सिर्फ 3 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 6 पारियों में महज 14.66 के औसत से सिर्फ 88 रन बनाए हैं। इंग्लैंड में अब तक वो एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। इन आंकड़ों को देखकर ये कहा जा सकता है कि गिल के लिए आगामी इंग्लैंड सीरीज इतना आसान नहीं होने वाला है।
आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं शुभमन गिल
शुभमन गिल इस वक्त आईपीएल में खेल रहे हैं, जहां उन्होंने इस सीजन अब तक बल्लेबाज और कप्तान के तौर पर अच्छा प्रदर्शन किया है। बल्लेबाजी की बात करें तो गिल ने अब तक 13 मैचों में 57.81 के औसत और 156.55 के स्ट्राइक रेट से 636 रन बनाए हैं। ऑरेंज कैप की रेस में वो दूसरे नंबर पर हैं। वहीं उनकी कप्तानी में गुजरात टाइटंस की टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है और इस वक्त पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। गिल का मौजूदा फॉर्म तो काफी अच्छा है लेकिन टेस्ट क्रिकेट और टी-20 क्रिकेट में काफी अंतर होता है। ऐसे में उनके लिए इसी फॉर्म को इंग्लैंड सीरीज में बरकरार रख पाना एक बड़ी चुनौती होगी।
यह भी पढ़ें
केएल राहुल को क्यों नहीं दी गई लीडरशिप वाली भूमिका, अजीत अगरकर ने बताई बड़ी वजह
इंग्लैंड दौरे पर पांचों टेस्ट मैच नहीं खेलेगा ये घातक खिलाड़ी, स्क्वाड के ऐलान होते ही हुआ खुलासा