विराट कोहली के रिटायरमेंट पर अब अजीत अगरकर ने तोड़ी चुप्पी, बताया उन्होंने कब बना लिया था अपना मन


Virat Kohli
Image Source : GETTY
विराट कोहली

भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे संस्करण में अपनी पहली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के दौरे पर खेलेगी, जिसकी शुरुआत 20 जून से होगी। इस दौरे पर टीम इंडिया को कुल 5 टेस्ट मैच खेलने हैं, जिसको लेकर 24 मई को स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया गया। वहीं स्क्वाड के ऐलान के बाद टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता से विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट को लेकर भी सवाल पूछा गया जिसको लेकर उन्होंने दिए अपने जवाब से सभी को चौंका दिया।

कोहली ने मुझे अप्रैल में ही दे दी थी जानकारी

विराट कोहली का पिछले कुछ सालों में टेस्ट क्रिकेट में बल्ला उम्मीद के अनुसार चलता देखने को नहीं मिला। टीम इंडिया ने जब साल 2024 के आखिर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया तो कोहली 5 मैचों की इस सीरीज में सिर्फ एक शतकीय पारी खेलने में कामयाब हो सके थे, जिसके चलते टीम में उनकी जगह को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे थे। इसी के बाद 12 मई को कोहली ने सोशल मीडिया पर किए अपने पोस्ट के जरिए फैंस को टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट की जानकारी दी। वहीं अब इंग्लैंड दौरे के लिए स्क्वाड का ऐलान होने के बाद मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने विराट कोहली के रिटायरमेंट को लेकर कहा कि उन्होंने अपना मन अप्रैल महीने में ही बना लिया था, जिसके बाद अब उसका ऐलान किया है।

नंबर-4 पर किस खिलाड़ी को मिलेगा मौका सभी की नजरें

टेस्ट क्रिकेट से विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया के सामने जो सबसे बड़ी समस्या रहेगी वह ये कि नंबर-4 पर किस प्लेयर को मौका मिलेगा, जिसमें विराट कोहली का दबदबा लंबे समय तक देखने को मिला है। इंग्लैंड दौरे पर इस पोजीशन पर ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि केएल राहुल या फिर उपकप्तान ऋषभ पंत को जिम्मेदारी मिल सकती है। टीम इंडिया के लिए इस टेस्ट दौरे के साथ नए युग की भी शुरुआत होगी।

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

Team India Squad

Image Source : INDIA TV

टीम इंडिया स्क्वॉड

ENG vs IND सीरीज का शेड्यूल

Team India Schedule

Image Source : INDIA TV

टीम इंडिया शेड्यूल

ये भी पढ़ें

RCB के लिए प्लेऑफ से पहले बढ़ गई टेंशन, SRH के खिलाफ मैच में चोटिल हुआ ये खिलाड़ी

युजवेंद्र चहल के पास खास मुकाम हासिल करने का शानदार मौका, 2 धाकड़ गेंदबाज छूट जाएंगे पीछे

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *