
आप की अदालत कार्यक्रम में सुधांशु त्रिवेदी
भाजपा सांसद और पार्टी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने आप की अदालत कार्यक्रम में इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के तीखे सवालों के जवाब दिए। बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर दिल खोलकर बात की है। बीजेपी सांसद से जब पूछा गया कि पाकिस्तान के नेता आरोप लगा रहे हैं कि भारत ने उन पर चोरी छिपे हमला किया है। इस पर आपका क्या कहना है?
हमने सिर्फ आतंकवादियों को मारा
इस पर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि हमारे विदेश मंत्री एस जयशंकर पहले ही कह चुके हैं कि हमने चोरी छिपे नहीं, सीना जोरी से मारा है। ऑपरेशन सिंदूर के चलते हमने सिर्फ आतंकवादियों को मारा है। सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा कि हमने सिर्फ उनको (आतंकी) मारा है, जिन्होंने हमारे लोगों को मारा है।
