
आज करण जौहर अपना 53वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं।
बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर, ने हाल ही में कान फिल्म फेस्टिवल में भाग लिया और रेड कार्पेट पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। करण जौहर, निर्देशक नीरज घायवान और फिल्म की स्टार कास्ट के साथ अपने प्रोडक्शन हाउस तले बनी फिल्म ‘होमबाउंड’ के प्रीमियर के लिए ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर के साथ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बने थे। करण ने 1998 में ब्लॉकबस्टर हिट ‘कुछ कुछ होता है’ से निर्देशन में कदम रखा था। पिछले कुछ सालों में उन्होंने कई हिट फिल्में निर्देशित की हैं, जिनमें ‘कभी खुशी कभी गम..’, ‘माई नेम इज खान’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’, ‘ऐ दिल है मुश्किल’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
करण जौहर की जिंदगी से प्रेरित है ‘ऐ दिल है मुश्किल’
लेकिन, क्या आप जानते हैं कि रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय बच्चन स्टारर उनकी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ उनकी असल जिंदगी के एकतरफा प्यार और दिल टूटने से प्रेरित है? मशहूर निर्देशक और निर्माता आज यानी 25 मई, 2025 को 53 साल के हो गए हैं और उनके जन्मदिन पर, आइए आपको बताते हैं कि यह रोमांटिक ड्रामा उनके लिए कितना निजी प्रोजेक्ट था।
करण जौहर ने बयां किया एकतरफा प्यार का दर्द
हाल ही में राज शमनी के यूट्यूब पॉडकास्ट शो ‘स्पीकिंग विद राज शमनी’ में दिए गए इंटरव्यू में करण ने अपने एकतरफा प्यार और 2016 की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के पीछे की कहानी के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने एकतरफा प्यार के अनुभव को “टॉर्चर” और “दुनिया का सबसे बुरा एहसास” बताया था। उन्होंने यह भी बताया कि एकतरफा प्यार के दौर में उन्हें किस तरह के दर्द और चिंता के दौर से गुजरना पड़ा।
दर्दनाक था एकतरफा प्यार का एक्सपीरियंस
करण ने कहा कि हालांकि एकतरफा प्यार दर्दनाक था, लेकिन इसने उन्हें मजबूत बनाया है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने इससे निपटने के लिए एक रिवर्स पॉजिटिव लॉजिक अपनाया था। उन्होंने आगे कहा कि वह एक ऐतिहासिक फिल्म बनाने की योजना बना रहे थे, लेकिन यह विभिन्न कारणों से नहीं हुआ और फिर उन्होंने एक खुशहाल फिल्म बनाने का फैसला किया, क्योंकि वह एकतरफा प्यार में मिले दर्द के बाद खुश महसूस करना चाहते थे, जिसके कारण उन्होंने ‘ऐ दिल है मुश्किल’ लिखी।
करण जौहर के दिल के करीब है ये फिल्म
पिछले साल, निर्देशक ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की स्टार कास्ट के बारे में एक भावुक नोट भी लिखा था। उन्होंने फिल्म के सेट से कई तस्वीरें साझा कीं और इसे एक निजी प्रोजेक्ट बताया। इंस्टाग्राम नोट में, करण ने लिखा, “ऐ दिल है मुश्किल हमेशा मेरे लिए व्यक्तिगत रहेगी…यह मेरे जीवन की सारी सीख थी कि प्यार में पड़ना, एकतरफा प्यार से निपटना और यह भी कि जब दिल टूटना इतना अंतिम लगता है तब भी हम कितने लचीले हो सकते हैं…एडीएचएम को फिल्माने का अनुभव मेरे सबसे अच्छे सेट अनुभवों में से एक था..”
करण जौहर ने किया था फिल्म का निर्देशन
बता दें कि म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का निर्देशन, निर्माण और लेखन करण ने अपने प्रोडक्शन हाउस ‘धर्मा प्रोडक्शंस’ के बैनर तले किया है। इस फिल्म में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा फिल्म में शाहरुख खान का भी कैमियो है।