‘चूहा-बिल्ली का खेल चल रहा है क्या…’ तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकाले जाने पर और क्या बोले JDU-BJP के नेता?


तेज प्रताप यादव, जेडीयू और बीजेपी के नेता
Image Source : FILE PHOTO
तेज प्रताप यादव, जेडीयू और बीजेपी के नेता

अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को लालू प्रसाद यादव ने पार्टी और परिवार दोनों से निकाल दिया है। आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव ने कहा कि तेज प्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए बाहर निकाला जाता है। साथ ही उन्होंने कहा कि तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार दोनों से दूर करता हूं। वहीं, अब इस मामले में राजनीतिक बयानबाजी होने लगी है। बीजेपी और जेडीयू नेताओं ने लालू प्रसाद यादव के परिवार पर तंज कसा है।

चूहा-बिल्ली का खेल हो रहा क्या- नीरज कुमार

इस मामले पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, ‘लालू यादव का परिवार अब अपनी इज्जत बचा रहा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि वह (तेज प्रताप यादव) हमारे बड़े भाई हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जी ने जो फैसला लिया है, वह सही लिया है। जब बड़े भाई को ही परिवार से निकाले जाने का लालू प्रसाद का ट्वीट है। तो आप (तेजस्वी) इसे स्वीकार कर रहे हैं तो क्या ये चूहा-बिल्ली का खेल हो रहा है क्या?

बहुत बड़े नाटककार हैं लालू प्रसाद यादव- बीजेपी नेता

बीजेपी नेता संजय जायसवाल ने इंडिया टीवी से खास बात करते हुए कहा, ‘लालू जी अपने छात्र जीवन से ही नाटक के बहुत बड़े कलाकार रहे हैं। उस समय भी उन्होंने अपनी चिता निकाल दी थी। जब कि वह अच्छा खासा लोगों के साथ बैठ कर गप्पें मार रहे थे।’

साजिश के तहत लालू ने बेटे की कराई थी शादी

संजय जायसवाल ने कहा, ‘आज भी वह सबकुछ जानते थे। तेज प्रताप यादव का किससे संबंध है। कितने सालों से संबंध हैं। अपनी प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए बिहार के यादव समाज के सबसे प्रतिष्ठित परिवार से हैं। उन्होंने दरोगा प्रसाद राय जी की पोती के साथ एक साजिश के तहत तेज प्रताप यादव का विवाह करवाया। जिससे की जो भ्रांतियां चलती हैं कि लालू जी यादव हैं या नहीं, वह भी खत्म हो जाए। और एक परिवार की प्रतिष्ठा बढ़ जाए क्योंकि लालू जी के पास पैसे हजारों करोड़ हो सकते हैं लेकिन उनके परिवार की कोई प्रतिष्ठा नहीं है।’

तीनों लोगों की जिंदगी बर्बाद की

बीजेपी नेता ने आगे कहा, ‘जबकि दरोगा प्रसाद राय जी का परिवार बिहार का सबसे प्रतिष्ठित यादव समाज का परिवार है। इसीलिए उन्होंने एक साजिश के तहत दरोगा प्रसाद राय की पोती ऐश्वर्या राय के साथ अपने बेटे की शादी किया। एक साथ इन्होंने तीनों लोगों की जिंदगी बर्बाद की है। लालू यादव और राबड़ी यादव ने ऐश्वर्या राय को अपने घर से बेइज्जत करके बाहर निकाला है। क्योंकि केस अभी चल रहा है।’ 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *