ज्योति मल्होत्रा के फोन से बड़ा खुलासा, पाकिस्तानी यूट्यूबर के साथ मिलकर कर रही थी ये काम


Jyoti Malhotra
Image Source : YT/XEE HOO
ज्योति मल्होत्रा और पाकिस्तानी यूट्यूबर जीशान

नई दिल्ली: जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हिसार की युट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है। ज्योति मल्होत्रा के मोबाइल फोन से पता चलता है कि वो पाकिस्तान के फेमस युट्यूबर जीशान हुसैन के साथ लगातार संपर्क में रहती थी। जीशान के साथ मिलकर ज्योति, पाकिस्तान की बेहतर इमेज बनाने का काम कर रही थी।

क्या कर रही थी ज्योति?

ज्योति मल्होत्रा जीशान के साथ कई और पाकिस्तानी यूट्यूबर्स के संपर्क में रहती थी। 2 महीने पहले ज्योति मल्होत्रा जब धार्मिक वीजा पर पाकिस्तान गई थी तो वहां उसने जीशान को मैसेज किया। जीशान ज्योति मल्होत्रा से मिलने कताशराज मंदिर आया था। दोनों ने अपने अपने यूट्यूब पेज पर पाकिस्तान की तारीफों के कसीदे पढ़े थे।

दोनों ने ये दिखाने की कोशिश की कि पाकिस्तान में प्राचीन मंदिर और हिन्दुओं का कितना ध्यान रखा जाता है, जबकि दुनिया जानती है कि पाकिस्तान में हिन्दुओं और हिन्दू मंदिरों का क्या हाल किया जा रहा है। जीशान ने अपनी वीडियो में ज्योति मल्होत्रा के लिए कहा कि ज्योति हिंदुस्तान की ही नहीं, पाकिस्तान की भी एंबेसडर है, जो पाकिस्तान, लाहौर के बारे में भारत में अच्छी जानकारी दे रही है। 

जीशान लाहौर का फेमस युट्यूबर है। जीशान से अटारी बॉर्डर के बारे में, बॉर्डर डिप्लॉयमेंट के बारे में क्या ज्योति ने कोई जानकारी शेयर की थी, ये जांच की जा रही है। साथ ही जिन 2 पाकिस्तानी ऑपरेटिव्स के साथ ज्योति ने अली हसन के जरिए मुलाकात की थी क्या वहां जीशान भी आया था, ये भी पता लगाया जा रहा है। शक है कि ज्योति, जीशान के साथ मिलकर अहम जानकारियां पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी और उनके ऑपरेटिव्स को दे रही थी।

गौरतलब है कि ज्योति मल्होत्रा एक फेमस ट्रैवल यूट्यूबर है और उस पर आरोप हैं कि उसने पाकिस्तान के लिए जासूसी की। बीते कुछ दिनों से उसके बारे में पूरे देश में चर्चा हो रही है। 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *