दिल्ली में आंधी के साथ हुई जबरदस्त बारिश से फ्लाइट प्रभावित, 49 उड़ानों पर पड़ा असर


प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE
प्रतीकात्मक फोटो

देश की राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास के इलाके में शनिवार देर रात तेज हवाओं, गरज-चमक के साथ भारी बारिश हुई। खराब मौसम के कारण इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) पर विमान संचालन प्रभावित हुआ। दिल्ली हवाईअड्डा सूत्रों के अनुसार, कल रात 11:30 बजे से आज सुबह 4 बजे के बीच कुल 49 उड़ानों को दिल्ली से अन्य हवाई अड्डों के लिए डायवर्ट किया गया।

खराब विजिबिलिटी और तेज हवाओं के चलते कई विमानों को दिल्ली में उतरने में कठिनाई का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उन्हें नजदीकी शहरों में डायवर्ट कर दिया गया। हालांकि, सुबह 4 बजे के बाद मौसम में सुधार होते ही सामान्य विमान सेवाएं फिर से बहाल हो गईं। यात्रियों को सलाह है कि वे अपनी यात्रा से पहले संबंधित एयरलाइन से संपर्क कर अपनी उड़ान की स्थिति की जानकारी ले लें।

 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली के प्रमुख मौसम केंद्र ने देर रात 11 बजकर 30 मिनट से सुबह पांच बजकर 30 मिनट के बीच छह घंटे में 81.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की। इस दौरान 82 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली तेज हवाओं ने स्थिति को और भी खराब कर दिया।

जलभराव से यातायात प्रभावित

बारिश के कारण मोती बाग, मिंटो रोड, दिल्ली छावनी और दीन दयाल उपाध्याय मार्ग समेत राष्ट्रीय राजधानी की कई महत्वपूर्ण सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया। इससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ और लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा, तेज आंधी के चलते कई इलाकों में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हुई और सार्वजनिक संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा।

IGI एयरपोर्टपर विमान परिचालन ठप

खराब मौसम का सबसे अधिक असर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट पर देखने को मिला। विमानन कंपनी ‘इंडिगो’ ने तड़के 3:59 बजे ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर बताया कि दिल्ली में प्रतिकूल मौसम की वजह से विमान संचालन में अस्थायी बाधाएं पैदा हुई हैं। कंपनी ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए बताया कि मौसम धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है, लेकिन हवाई क्षेत्र में कुछ अवरोध अभी भी बना हुआ है। इंडिगो ने सुबह 5:54 बजे पर एक अन्य पोस्ट में बताया कि दिल्ली में आसमान साफ ​​होने के साथ ही उड़ानों का संचालन सामान्य हो गया है।

हालांकि, विमानों के आवागमन पर नजर रखने वाली वेबसाइट ‘फ्लाइटरडार24डॉटकॉम’ पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, हवाई अड्डे पर कई उड़ानों के संचालन में विलंब हुआ और कुछ उड़ानें रद्द कर दी गईं। प्रस्थान करने वाली उड़ानों में औसतन 30 मिनट से अधिक की देरी हुई, जिससे सैकड़ों यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा। (भाषा इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें-

अमेरिका की धरती से शशि थरूर ने आतंकवाद पर दुनिया को दिया क्लियर मैसेज, कहा- पाकिस्तान ने आखिरी मौका गंवाया

Earthquake: भूकंप के झटके से हिला भारत का पड़ोसी देश, इतनी रही तीव्रता





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *