
सुनील नरेन और फिल सॉल्ट
IPL 2025 अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है। प्लेऑफ की चारों टीमें तय हो गई हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस प्लेऑफ का टिकट हासिल कर चुकी हैं। अब इन टीमों के बीच टॉप-2 पर फिनिश करने की जंग जारी है। इन चार टीमों के इतर प्लेऑफ से बाहर चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भिड़ने के लिए तैयार हैं। इस मुकाबले की वैसे तो कोई अहमियत नहीं है, लेकिन दोनों टीमों की कोशिश जीत के साथ सीजन को अलविदा कहने की होगी। इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के धाकड़ ऑलराउंडर सुनील नरेन के पास गेंद से बड़ा कारनामा करने का मौका होगा।
पीयूष चावला को पछाड़ने का मौका
दरअसल, सुनील नरेन IPL में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। नरेन ने 188 IPL मैचों में 190 विकेट चटकाए हैं। अगर आज के मैच में वह सनराइजर्स हैदराबाद के 3 बल्लेबाजों का शिकार करने में कामयाब हो जाते हैं, तो पीयूष चावला को पीछे छोड़ते हुए IPL में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। पीयूष चावला के नाम IPL में 192 मैचों में 192 विकेट दर्ज हैं।
IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेनेका रिकॉर्ड स्पिनर युजवेंद्र चहल के नाम है। चहल ने 172 मैचों में 219 विकेट लेने का कारनामा किया है। इसके बाद तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार दूसरे पायदान पर हैं। भुवी ने 187 मैचों में 194 विकेट झटके हैं। इसके बाद पीयूष चावला और फिर सुनीर नरेन का नंबर आता है।
IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
- युजवेंद्र चहल – 219
- भुवनेश्वर कुमार – 194
- सुनील नरेन – 190
- आर अश्विन – 187
- ड्वेन ब्रावो – 183
- जसप्रीत बुमराह – 181
IPL में सुनील नरेन भले ही सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे पायदान पर हो लेकिन IPL 2025 में गेद से कुछ कमाल नहीं कर पाए हैं। इस सीजन उन्होंने 11 मैचों में सिर्फ 10 विकेट अपनी झोली में डाले। अब KKR के फैंस को आज टीम के आखिरी मैच में उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इस सीजन KKR की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती हैं। उन्होंने 12 मैचों में 17 विकेट चटकाए हैं।