
चीयरलीडर्स का वीडियो रिकॉर्ड करते अंकल
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) अपने स्टार खिलाड़ियों और चीयरलीडर्स की चमक-धमक के लिए जाना जाता है। इसी चमक-धमक को देखने आए एक अंकल का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में अंकल मैच की बजाय चीयरलीडर्स पर फोकस करते नजर आ रहे हैं और उनका वीडियो अपने मोबाइल के कैमरे में कैद करते दिख रहे हैं। वायरल वीडियो को देखन के बाद लोग अंकल का मजाक भी उड़ा रहे हैं और कह रहे हैं कि, “चचा का गोल क्लियर है। मैच छोड़कर लड़कियां देख रहे हैं।”
अंकल का फुल फोकस चीयरलीडर्स पर रहा
वीडियो IPL 2025 के एक मैच के दौरान का है, जहां स्टैंड में बैठे एक अंकल अपने मोबाइल के कैमरे का फोकस चीयरलीडर्स पर किए हुए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि चीयरलीडर्स मैच के दौरान डांस कर रही हैं और अंकल उनके इस डांस को अपने कैमरे में रिकॉर्ड करते नजर आ रहे हैं। इधर, मैच चल रहा था लेकिन अंकल का ध्यान मैच पर नहीं बल्कि उन चीयरलीडर्स पर था और वे उन्हें ही देखने में मगन थे। अंकल की इस हरकत को उनके पीछे बैठे एक शख्स ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में लोग अंकल के इस रवैये पर हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं।
IPL जाए भाड़ में चचा को तो बस चीयरलीडर्स देखनी है
अंकल का यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वैसे ही लोगों ने इस पर कमेंट कर मजे लेने शुरू कर दिए। वीडियो के कमेंट बॉक्स में लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गई। एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में कमेंट करते हुए लिखा, “चचा ने तो IPL का असली मजा ले लिया।” वहीं, दूसरे ने कमेंट किया, “मैच तो बहाना है, चचा का असली टारगेट तो कुछ और ही है।” इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तो चचा की इस हरकत को ‘इंस्पिरेशनल’ भी बता दिया।
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें:
पूरी की पूरी बकरी को एक बार में ही निगल गया यह खूंखार जानवर, Video देख सूख गए लोगों के प्राण