
कच्चा बादाम गर्ल कहां गायब है?
‘कच्चा बादाम गर्ल’ कोई और नहीं बल्कि अंजलि अरोड़ा हैं जो अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। वह न सिर्फ अपनी प्रोफेशनल बल्कि पर्सनल लाइफ के कारण भी जानी जाती हैं। कुछ साल पहले तक जो लड़की आम इंसान की तरह जिंदगी जी रही थी। आज वो महीने में लाखों-करोड़ों कमाती है। कम वक्त में ही अंजलि ने इतना नेम-फेम कमा लिया है कि आज उन्हें शोहरत-दौलत की कोई कमी नहीं है। लेकिन, अंजलि अरोड़ा की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया था जब MMS लीक होने के बाद वह सुसाइड करना चाहती थी। इस दौरान उन्हें ऑनलाइन इतना ट्रोल किया गया कि डिप्रेशन में चली गई थी।
एक गलती ने बर्बाद कर दिया था करियर
‘लॉक अप’ फेम अंजलि अरोड़ा आए दिन अपने बोल्ड लुक और डांस वीडियोज के चलते सुर्खियां बटोरती रहती हैं। वह अपने सोशल मीडिया पोस्ट के कारण लाइमलाइट में बनी रहती हैं। MMS लीक होने के बाद उनके कई प्रोजेक्ट छिन गए, लेकिन अंजलि ने हार नहीं मानी और आज वो सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं। रील्स बनाकर कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ने वाली अंजलि देखते ही देखते करोड़पति बन गई और आज खुद का लेजर ट्रीटमेंट क्लीनिक चलाती हैं। अंजलि के सोशल मीडिया अकाउंट की बात की जाए तो उनके इंस्टाग्राम पर अभी 12.7 मिलियन फॉलोअर्स है।
अंजलि अरोड़ा के नए पोस्ट ने मचाई हलचल
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंजलि ने कुछ घंटों पहले इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें वह साड़ी पहने में नजर आ रही हैं। लेकिन, इस पोस्ट ने लोगों का ध्यान तब खींचा जब उनकी नजर कैप्शन पर पड़ी। अंजलि अरोड़ा ने लिखा था, ‘समय के साथ बदल जाओ या फिर समय को बदलना सीखो, मजबूरियों को कोसने के बजाय हर हाल में चलना सीखो।’ इसे पढ़ कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं तो वहीं उन्हें फिर से ट्रोल करते दिखाई दिए।
अंजलि अरोड़ा के सीता बनने पर हुआ था बवाल
न्यूज़ बुक को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपने स्ट्रगल और सक्सेस पर बात की थी। अंजलि ने कहा, ‘जब इंडिया में टिक टॉक आया, तो उस पर मेरे 9 मिलियन फॉलोअर्स थे… पर अचानक उसे बैन कर दिया गया। मैंने फिर इंस्टा पर रील्स बनाना शुरू किया।’ अंजिल कच्चा बादाम पर वीडियो बनाकर वायर हुई थी। इसके बाद उन्हें पंजाबी सॉन्ग ‘सतना’ में काम करने का मौका मिला। कई वीडियो में काम करने के बाद वह कंगना रनौत के शो ‘लॉप अप’ में नजर आईं। इस शो ने एक्ट्रीस की जिंदगी बदल दी। हाल ही में अंजलि अरोड़ा तब चर्चा में आई थीं जब उनको ‘रामायण’ में सीता का किरदार मिलने की खबरें सामने आई थी।