नेटफ्लिक्स की ये धांसू सीरीज न करें मिस, 18 एपिसोड देख हिल जाएगा दिल-दिमाग, अब तक आ चुके 2 बेहतरीन सीजन


jamtara sabka number ayega
Image Source : INSTAGRAM
अब तक की सबसे बेहतरीन वेब सीरीज

ओटीटी प्लेटफॉर्म की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए मेकर्स अब दर्शकों के लिए अलग-अलग तरह के कंटेंट लेकर आ रहे हैं। पॉपुलर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कॉमेडी, हॉरर, क्राइम से लेकर एक्शन समेत कई तरह के कंटेंट मौजूद हैं। लेकिन अगर आप कुछ अलग देखने का सोच रहे हैं तो हम आपके लिए देश के बड़े घोटालों पर आधारित एक बेहतरीन सीरीज लेकर आए हैं। इसका नाम सुनते ही आप इसे वॉट लिस्ट में जोड़ लेंगे। ‘स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी’, ‘स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी’ और ‘रेड’ जैसी कई फिल्में और सीरीज आपने देखी होगी जो रियल लाइफ स्कैम पर बनी हैं। ‘द बिग बुल: द मैन हु सोल्ड ड्रीम्स टू इंडिया’ और ‘बैड बॉय बिलियनॉयर’ भी इस लिस्ट में शामिल है। हम नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई उसी सीरीज के बारे में बता रहे हैं, जिसके दो सीजन आ चुके हैं।

स्कैम की परिभाषा है ये सीरीज

अगर आप इस सीरीज को देखने बैठ गए तो यकीन मानिए आप इसके दूसरे सीजन को देखें बिना नहीं उठेंगे और उस वेब सीरीज का नाम है ‘जामताड़ा’। झारखंड की छोटी सी जगह का नाम है, लेकिन इस वेब सीरीज में उस जगह के बारे में जो दिखाया गया है वो देख आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। ‘जामताड़ा-सबका नंबर आएगा’ झारखंड के फिशिंग हब जामताड़ा पर बनी इस सीरीज की कहानी इतनी दमदार है कि देखने के बाद आपके लिए इसे भूल पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। ये उन्हीं सीरीज में से एक है जो सालों तक आपके दिमाग में बस जाती है।

सीरीज में आने वाले ट्विस्ट घुमा देते हैं दिमाग

‘जामताड़ा: सबका नंबर आएगा’ की कहानी झारखंड की उस छोटी सी जगह के बारे में है, जिसके बारे में एक घटना होने के बाद सबको पता चला था। लेकिन, जामताड़ा वेब सीरीज के आने के बाद लोगों को इस जगह के बारे में पता चला। यह एक क्राइम ड्रामा वेब सीरीज है जो सौमेंद्र पाधी द्वारा निर्मित और निर्देशित और त्रिशांत श्रीवास्तव द्वारा लिखित है। कहानी झारखंड के जामताड़ा जिले में सोशल इंजीनियरिंग ऑपरेशन के इर्द-गिर्द घूमती है जो आपको अंदर तक हिला कर रख देगी। इस सीरीज में अनजान लोगों को कॉल कर धोखे से अकाउंट डिटेल्स हासिल कर उनके अकाउंट से पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर करने की घटना को दिखाया गया है। साल 2020 में आई यह सीरीज साल 2014-18 तक जामताड़ा में हुई धोखाधड़ी की सच्ची घटनाओं पर आधारित है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *