‘अनुष्का से तेज प्रताप यादव का संबंध 2013-14 से है, ऐश्वर्या से जबरदस्ती शादी कराई गई’, बोले राबड़ी देवी के भाई


Anushka Yadav
Image Source : FILE
अनुष्का और तेज प्रताप यादव

पटना: लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का मामला गरमाया हुआ है। इस बीच तेज प्रताप यादव के मामा और पूर्व सीएम राबड़ी देवी के भाई सुभाष यादव ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि लालू परिवार का मामला सामने आ गया है, अब ये सब ड्रामा कर रहे है।

क्या है पूरा मामला?

तेज प्रताप यादव के मामा सुभाष यादव ने कहा, ‘अनुष्का यादव से तेज प्रताप का संबंध 2013-14 से है लेकिन तेज प्रताप की शादी जबरदस्ती ऐश्वर्या से करा दी गई। सब लोग जानते हैं कि उसके बाद तेज प्रताप ने अनुष्का से शादी की। अब तो जीतनराम राम मांझी ने बयान दिया है कि एक और लड़की है, सिन्हा कौन है? जिसके साथ तेज प्रताप मालदीव गए थे, इसका भी खुलासा होना चाहिए।’

सुभाष यादव ने कहा, ‘लालू ने मुंह से बोल दिया कि हमने तेज प्रताप को निकाल दिया, ऐसे थोड़ा ही होता है। न्यायालय के द्वारा बाहर निकालें तो समझ आए। ये लालू प्रसाद अपने आप को बचाने के लिए ये सब कर रहे हैं।’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *