
लीला मिश्रा ने शोले में निभाया था ‘मौसी जी’ का किरदार
‘शोले’ हिंदी सिनेमा की वो फिल्म है, जिसे लेकर दर्शकों के बीच आज भी दीवानगी कम नहीं हुई है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, संजीव कुमार, जया बच्चन और हेमा मालिनी जैसे स्टार नजर आए थे। फिल्म में नजर आए अन्य सपोर्टिंग एक्टर्स के काम को भी खूब तारीफें मिलीं। लेकिन, क्या आप शोले की उस अभिनेत्री के बारे में जानते हैं, जो 12 साल की उम्र में ही शादी के बंधन में बंध गई थी। हम बात कर रहे हैं शोले की ‘मौसी’ यानी लीला मिश्रा की। लीला मिश्रा का निभाया ये किरदार इतना हिट रहा कि आज भी जब शोले का जिक्र होता है तो दर्शकों के सामने से लीला मिश्रा का चेहरा घूम जाता है।
रोमांटिक सीन से था परहेज
लीला मिश्रा के करियर के दौरान उन्हें लेकर एक बात काफी चर्चित रही और वो ये बात थी कि वह किसी भी एक्टर के साथ रोमांटिक सीन करने को राजी नहीं होती थीं। यहां तक कि किसी अभिनेता की पत्नी का किरदार निभाने के दौरान भी मेल एक्टर को टच करना पसंद नहीं करती थीं। यही वजह थी कि उन्हें ज्यादातर मौसी, चाची, मां या दादी-नानी के किरदार ऑफर होते थे। बताया जाता है कि जब वह पहली बार फिल्म के सेट पर पहुंची थीं, तब भी उनके सिर पर पल्लू था।
अपनी बातों की पक्की थीं लीला मिश्रा
अपने अभिनय के अलावा लीला मिश्रा अपने मजबूत सिद्धांतों को लेकर भी चर्चा में रहीं। फिल्म निर्माता साई परांजपे ने बताया कि लीला जी की फीस तय थी। उनका प्रतिदिन की फीस 1000 तय थी, चाहे रोल कितना ही छोटा क्यों ना हो। जब लीला जी से सत्यजीत रे ने ‘शतरंज के खिलाड़ी’ की शूटिंग के बारे में संपर्क किया, तो उनकी उलझन साफ देखी जा सकती थी। वह यह भी नहीं जानती थीं कि वह कौन हैं। उन्हें बस ये बात जाननी थी कि, “मुझे मेरी रोज की फीस तो मिलेगी न?”
छोटी उम्र से ही बुजुर्ग महिला की भूमिका निभाने लगीं लीला मिश्रा
उन्होंने छोटी उम्र से ही एक बुजुर्ग की भूमिका निभाना शुरू कर दिया था हेमा मालिनी की बसंती की मौसी से लेकर लीला मिश्रा ने जाने कितनी ही फिल्मों में मां की भूमिका निभाई। सत्तर साल की उम्र में भी उन्होंने उसी जुनून के साथ काम करना जारी रखा। बताया जाता है कि ‘होनहार’ में लीड एक्ट्रेस का रोल ऑफर हुआ था, लेकिन रोमांटिक सीन के चलते उन्होंने इस रोल के लिए ना कह दी।
लीला मिश्रा
12 की उम्र में हो गई थी शादी
लीला मिश्रा तब सिर्फ 12 साल की थीं, जब उनकी शादी हो गई। शादी के बाद जब वह 17 साल की थीं, तभी मां बन गईं। उनके दो बच्चे हुए। लीला मिश्रा की आखिरी फिल्म ‘दाता’ थी जिसमें मिथुन चक्रवर्ती, प्रेम चोपड़ा और पद्मिनी कोल्हापुरे जैसे कलाकार लीड रोल में थे। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान लीला मिश्रा को लकवा मार गया। वह अचानक सेट पर बेहोश हो गईं। उनकी तबीयत को लेकर सेट पर अफरा-तफरी मच गई। एक तरफ जहां सब ये सोच रहे थे कि उन्हें जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया जाए वहीं दूसरी तरफ खुद लीला मिश्रा को इस बात की चिंता थी कि शूटिंग कैसे पूरी होगी।
लीला मिश्रा का काम को लेकर डेडिकेशन
सई परांजपे के अनुसार, लीला मिश्रा को अपनी इस हालत की जरा भी चिंता नहीं थी, उन्हें फिल्म पूरा करने की चिंता थी। उन्होंने लकवाग्रस्त होने के बाद कैमरा क्रू से कहा था कि उन्हें उस तरफ से फिल्माया जाए जो लकवा से प्रभावित नहीं हुआ है और फिर वह शूटिंग खत्म होने के बाद ही मुंबई लौटीं और कुछ ही समय बाद उनका निधन हो गया।