एक साल में 34 फिल्में, 25 ब्लॉकबस्टर, इस सुपरस्टार ने हर 15 दिन में रिलीज की एक फिल्म, छोड़ा रजनीकांत-शाहरुख को पीछे


mohanlal
Image Source : INSTAGRAM
मोहनलाल।

बॉलीवुड में कई सुपरस्टार हैं, जो शानदार अंदाज में काम करते हैं। धड़ाधड़ फिल्में बनाते और रिलीज करते ही उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर छा जाती हैं। अक्षय कुमार, अजय देवगन, शाहरुख खान और सलमान खान की फैन फॉलोइंग का असर इनकी फिल्मों पर भी देखने को मिलता है, लेकिन आज हम एक ऐसे सुपरस्टार की बात करेंगे जिसने एक साल में में 34 फिल्में की थी, जिसमें से 25 ब्लॉकबस्टर रहीं। इस सुपरस्टार की फिल्म हर 15 दिन पर रिलीज हुई। फिल्मी दुनिया में कई नामी अभिनेता हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और प्रतिभा से एक खास मुकाम हासिल किया है, लेकिन ये सुपरस्टार बाकी लोगों से बिल्कुल अलग रहा है। 

दे चुके हैं कई सुपरहिट

मोहनलाल हर साल कई फिल्मों में नजर आते हैं और लगातार ब्लॉकबस्टर हिट्स देने के लिए जाने जाते हैं। खास बात ये है कि उनकी फिल्मों का मुकाबला कई बार बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारे सलमान खान की फिल्मों से भी हो चुका है। सलमान खान की फिल्में अक्सर उनके फैंस के लिए किसी उत्सव से कम नहीं होतीं। हालांकि, इस साल रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘सिकंदर’ उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। इसके विपरीत, उसी समय रिलीज़ हुई साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ को दर्शकों और समीक्षकों से खूब सराहना मिली।

बनाया था रिकॉर्ड

मोहनलाल की लोकप्रियता कोई नई बात नहीं है। उन्होंने अपने चार दशकों के शानदार करियर में करीब 400 फिल्मों में काम किया है। एक समय ऐसा भी था जब उनकी फिल्में हर 15 दिन में सिनेमाघरों में रिलीज हो जाती थीं। सबसे खास बात यह है कि 1986 में मोहनलाल ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया था, जिसे आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है। उस साल उन्होंने 34 फिल्में की थीं, जिनमें से 25 सुपरहिट साबित हुईं। यह उपलब्धि आज भी एक बेंचमार्क मानी जाती है।

एक्टिंग के अलावा करते हैं ये काम

मोहनलाल सिर्फ एक सफल अभिनेता ही नहीं, बल्कि निर्माता, निर्देशक, डिस्ट्रीब्यूटर, प्लेबैक सिंगर और बिजनेसमैन भी हैं। उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्मश्री और पद्म भूषण जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। आज भी मोहनलाल फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और जल्द ही अपनी आने वाली फिल्मों के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। उनकी लगन और प्रतिभा आज के कलाकारों के लिए एक प्रेरणा है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *