
रवीना टंडन की बेटी का नाम सुन कन्फ्यूज हुए संजय दत्त।
अभिनेता संजय दत्त अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं और इन दिनों अपने लेटेस्ट वीडियो को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। संजय दत्त हाल ही में तब एक अजीब सी परिस्थिति में फंस गए, जब उनके सामने रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी का नाम लिया गया। अभिनेता रविवार को मुंबई की बारिश के बीच सैर पर निकले थे। इसी दौरान उनसे रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी के बारे में सवाल किया गया और वह स्टारकिड को पहचानने में चूक गए। यह पल कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर इस पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।
संजय दत्त ने पैप्स को दी घर जाने की सलाह
संजय दत्त का ये वीडियो सोशल मीडिया पर बॉलीवुड पैप नाम के पैपराजी अकाउंट से शेयर किया गया है जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। वीडियो में संजय दत्त बीच वाइव देती फ्लोरल शर्ट और ब्लैक पैंट में एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलकर भारी बारिश के बीच अपनी कार के पास पहुंचते हैं। इसी बीच वह रेस्टोरेंट के बाहर बारिश में खड़े पैपराजी को लेकर चिंता जाहिर करते हैं और उन्हें घर जाने की सलाह देते हैं।
चर्चा में संजय दत्त का वीडियो
संजय दत्त कहते हैं- ‘जा ना रे, घर जा। बारिश हो रही है।’ फोटोग्राफरों ने जवाब दिया कि वे संजय और उनकी पत्नी मान्यता दत्त की फोटोज लेने के लिए बारिश में उनका इंतजार कर रहे थे। पैपराजी बताते हैं कि उन्हें एक और सेलिब्रिटी का भी इंतजार करना है, इसलिए वे अभी नहीं जा सकते, उन्होंने कहा कि वे “नई लड़की” का इंतजार कर रहे हैं।
राशा का नाम सुन कन्फ्यूज हुए संजय दत्त
इस पर संजय दत्त पूछते हैं- ‘कौन?’ इस पर जब पैपराजी जवाब देते हुए ‘राशा’ का नाम लेते हैं तो संजय दत्त कुछ कन्फ्यूज लगते हैं। संजय दत्त फिर पूछते हैं- ‘कौन?’ संजय दत्त का सवाल सुनकर पैपराजी कहते हैं- ‘रवीना टंडन की बेटी।’ संजय दत्त, रवीना का नाम सुनकर कहते हैं- ‘अच्छा, जाओ।’ इसके बाद अभिनेता अपनी कार में बैठते हैं और निकल जाते हैं।
रवीना टंडन संग संजय दत्त ने इन फिल्मों में किया है काम
बता दें, संजय दत्त और रवीना टंडन ने कई बॉलीवुड फिल्मों में साथ काम किया है। उन्होंने 1994 में रिलीज हुई ‘आतिशः फील द फायर’, 1993 में आई ‘क्षत्रिय’, 2000 में रिलीज हुई ‘जंग’ और इसी साल रिलीज हुई ‘एलओसी कारगिल’ जैसी फिल्मों में काम किया है। वहीं उनकी हाल ही की फिल्मों की बात करें तो वह 2024 में रिलीज हुई ‘घुड़चढ़ी’ में नजर आएंगे। वहीं राशा ने इसी साल ‘आजाद’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है, जिसमें उनके साथ अजय देवगन के भांजे अमन देवगन ने भी अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है।