बेंगलुरु के फार्महाउस पर रेव पार्टी में पुलिस की छापेमारी, 31 गिरफ्तार, कुछ के पास मिले ड्रग्स


रेव पार्टी में पुलिस की छापेमारी

रेव पार्टी में पुलिस की छापेमारी

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के देवनहल्ली के पास एक फार्महाउस में आयोजित रेव पार्टी पर रविवार तड़के पुलिस ने छापा मारा। इस पार्टी का आयोजन एक निजी फर्म के कर्मचारी माजा शरीफ के 26वें जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए किया गया था। पार्टी में कुल 31 लोग शामिल थे, जिन पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

कोकीन, हाइड्रो-गांजा, हशीश बरामद

पुलिस की कार्रवाई में 31 में से चार लोगों के पास से 3 ग्राम कोकीन, 5 ग्राम हाइड्रो-गांजा, 60 ग्राम हशीश और कुछ मात्रा में गांजा बरामद किया गया है। उपस्थित सभी लोगों की उम्र 24 से 30 वर्ष के बीच थी, जो शरीफ के मित्र थे और वे विभिन्न क्षेत्रों के निवासी हैं, जैसे सरजापुर रोड, वरथुर, राममूर्ति नगर आदि। पार्टी शनिवार रात से शुरू हुई थी और रविवार सुबह करीब 4.30 बजे सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी की।

सुबह फार्महाउस पर पहुंची पुलिस टीम

नार्थ ईस्ट डिवीजन, डीसीपी वीजे सजीथ के नेतृत्व में पुलिस टीम सुबह पांच बजे कन्नमंगला गांव स्थित फार्महाउस पहुंची। वहां उपस्थित सभी 31 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के ब्लड और यूरिन के सैंपल भी ले लिए हैं, जो बॉवरिंग अस्पताल और फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में भेजे गए हैं। पुलिस का कहना है कि पार्टी में ड्रग्स का सेवन करने वाले और बेचने वाले दोनों ही शामिल थे। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये ड्रग्स कहां से आए थे और इनकी सप्लाई चेन क्या है।

पार्टी में आईडी प्रोफेशनल थे शामिल 

पुलिस अधिकारी वीजे सजीथ ने कहा, “इस पार्टी में ड्रग पेडलर्स और कंस्यूमर्स दोनों ही थे। अलग-अलग IT कंपनियों में काम करने वाले कुल 31 लोग इसमें शामिल थे। हमने सभी को गिरफ्तार किया है। इनमें से कुछ के पास से कोकेन, हशीश और हाइड्रो गांजा मिला है, जिसे जब्त कर लिया गया है।”

ये भी पढ़ें- 

बीच सड़क किन्नरों ने जमकर काटा बवाल, पैसे नहीं मिले तो ट्रैफिक पुलिस अधिकारी से की मारपीट; देखें VIDEO

बहरीन में असदुद्दीन ओवैसी बोले- “पाकिस्तान हमलावर है, पीड़ित नहीं, उसने मूर्खता की”

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *