बेटी के जन्म के बाद कपल ने रजिस्टर कराई शादी, सोशल मीडिया पर हो गए ट्रोल, कहा- ‘दूसरी बार है’


Prince Narula and Yuvika Chaudhary
Image Source : INSTAGRAM
युविका चौधरी और प्रिंस नरुला

एक्ट्रेस युविका चौधरी और प्रिंस नरूला की शादी को सात साल हो चुके हैं और हाल ही में अक्टूबर 2024 में अपनी बेटी का साथ में स्वागत किया है। अब, अपने नए व्लॉग में, युविका ने खुलासा किया कि माता-पिता बनने के बाद उन्होंने और प्रिंस ने दूसरी बार शादी की है। युविका चौधरी ने अपने व्लॉग में बताया कि वह दूसरी बार शादी कर रही हैं। पहले तो उनके प्रशंसकों को हैरानी हुई कि वह किस बारे में बात कर रही हैं, लेकिन जैसे-जैसे व्लॉग आगे बढ़ा, युविका और प्रिंस कैजुअल लुक में नजर आए और अपने दोस्तों के साथ दिखाई दिए। युविका के भाई और भाभी भी उनके साथ दिखाई दिए।

युविका चौधरी और प्रिंस नरूला की दूसरी शादी

इस व्लॉग की शुरुआत युविका द्वारा एक खूबसूरत लाल अनारकली सूट में तैयार होने से हुई, जिसमें उन्होंने बताया कि वह अपनी और प्रिंस की ‘दूसरी शादी’ के लिए जा रही हैं। उन्होंने बताया, ‘यह एक बहुत ही खूबसूरत एहसास है।’ दूसरी ओर, प्रिंस ने टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहनकर कैजुअल लुक में एंट्री की। मजाक में उन्होंने दावा किया कि उनका अपहरण कर लिया गया है और उन्हें शादी करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। मैरिज रजिस्ट्रार के दफ्तर में युविका के भाई और उनकी पत्नी ने प्रिंस के दोस्तों के साथ गवाह के तौर पर अपने अंगूठे के निशान दिए। युविका की भाभी को मजाक करते हुए सुना गया, ‘अब जीजू परमानेंट फंस चुके हैं।’

शादी के 7 साल बाद कपल ने रजिस्टर कराई शादी

प्रिंस ने मजाकिया अंदाज़ में कहा, ‘मैं अपनी पहली शादी के दौरान बहुत खुश था।’ दोनों ने सात साल बाद आखिरकार अपनी शादी को रजिस्टर करवाने पर अपनी खुशी जाहिर की, व्लॉग खत्म करने से पहले प्रिंस ने युविका के माथे को चूमा। जहां कुछ लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक ने लिखा था, ‘ये क्या मजाक है भाई बेटी होने के बाद कौन करता है ऐसे’, दूसरे ने लिखा, ‘तलाक की खबरें समाने आने के बाद ये फैसला लिया। क्या बात है.. बेटी की शादी के बाद रजिस्टर करते।’

युविका चौधरी और प्रिंस नरूला का प्यार

प्रिंस और युविका की पहली मुलाकात सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 9 में हुई थी। शो में उन्हें प्यार हो गया। युविका को शो से जल्दी ही बाहर कर दिया गया, जबकि प्रिंस ने सीजन जीत लिया। इस जोड़े ने 2018 में शादी की और अक्टूबर 2024 में अपनी बेटी एकलीन का स्वागत किया। प्रिंस इन दिनों रियलिटी गेम शो ‘एमटीवी रोडीज: डबल क्रॉस’ में एक गैंग लीडर के रूप में नजर आ रहे हैं। वह अपनी टीम के तीन प्रतियोगियों के साथ फिनाले में पहुंच चुके हैं। इस सीजन के अन्य गैंग लीडर में रिया चक्रवर्ती, नेहा धूपिया, गौतम गुलाटी और एल्विश यादव शामिल हैं। फिनाले अगले हफ्ते प्रसारित होने वाला है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *