
श्रेयस अय्यर और युजवेंद्र चहल
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 लीग स्टेज के आखिरी चरण में है और इसी कड़ी में आज मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच अहम मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा, जहां पंजाब किंग्स इस मुकाबले की मेजबान टीम होगी। टॉप-2 पर फिनिश करने के इरादे से दोनों टीमें आज आमने-सामने होंगी। IPL प्लेऑफ की रेस में टॉप-2 में रहने वाली टीमों को फाइनल में पहुंचने के लिए दो मौके मिलते हैं, ऐसे में दोनों ही टीमें आज हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेंगी।
हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच IPL इतिहास में अब तक 32 मुकाबले हो चुके हैं। इनमें 17 बार मुंबई इंडियंस ने बाजी मारी है, जबकि 15 मैचों में पंजाब किंग्स ने जीत हासिल की है। मुंबई के खिलाफ मैच से पहले पंजाब किंग्स के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल की फिटनेस को लेकर असमंजस बना हुआ है। 24 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में वह चोट के चलते मैदान से दूर रहे। चहल की कलाई में चोट है, जिसके कारण उन्हें पिछला मैच मिस करना पड़ा था।
चहल को मिलेगी प्लेइंग-11 में जगह?
अब मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले में भी उनका खेल पाना मुश्किल नजर आ रहा है। हालांकि पंजाब किंग्स का टीम मैनेजमेंट उनकी वापसी को लेकर उम्मीद लगाए हुए है, लेकिन फिलहाल उनके खेलने की संभावना कम ही है। चहल की गैरमौजूदगी पंजाब किंग्स के लिए एक बड़ा झटका हो सकती है, क्योंकि प्लेऑफ की जंग में टीम को अपने अनुभवी गेंदबाज की जरूरत होगी। अब देखना होगा कि चहल आज गेंदबाजी करने जयपुर के मैदान पर उतर पाएंगे या नहीं।
चहल के पास बेहतरीन मौका
गौरतलब है कि जयपुर में चहल का रिकॉर्ड शानदार हैं। चहल जयपुर में T20 क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अगर आज उन्हें खेलने का मौका मिलता है तो 3 विकेट हासिल करते ही वो केविन कूपर (23 विकेट) और शेन वॉटसन (24 विकेट) को पछाड़कर इस मैदान पर सबसे ज्यादा T20 विकेट लेने दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे।
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
- सिद्धार्थ त्रिवेदी – 36
- शेन वॉटसन – 24
- केविन कूपर – 23
- युजवेंद्र चहल – 22
- शेन वॉर्न – 20
यह भी पढ़ें:
करारी शिकस्त का कप्तान रहाणे को कोई अफसोस नहीं, कहा- अगले साल मजबूत होकर वापस आएंगे
रोहित शर्मा आज रचेंगे इतिहास?, अब तक सिर्फ क्रिस गेल के नाम दर्ज है ये बड़ा कीर्तिमान