मुंबई में भारी बारिश और आंधी-तूफान से हालात खराब, एयर इंडिया ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी


एयर इंडिया की एडवाइजरी।
Image Source : PTI
एयर इंडिया की एडवाइजरी।

मुंबई में तेज बारिश और आंधी-तूफान का कहर जारी है। मुंबई के उपनगरीय इलाकों में रुक-रुक कर लगातार बरसात हो रही है। मौसम विभाग ने भी मुंबई में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है। भारी बारिश और आंधी-तूफान के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। ऐसे में इस बारिश का असर यातायात पर भी पड़ा है। विमान परिचालन प्रभावित हो रहा है। ऐसे में विमानन कंपनी एयर इंडिया ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

एयर इंडिया ने यात्रियों को दी सलाह

मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में जारी भारी बारिश को लेकर जारी की गई एडवाइजरी में एयर इंडिया ने कहा- “मुंबई में बारिश और आंधी-तूफान के कारण विमान परिचालन प्रभावित हो रहा है। यात्रा को सुगम बनाने के लिए, हम अपने यात्रियों को एयरपोर्ट पर जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करने की सलाह देते हैं।”

मुंबई में कहां कितनी बारिश?

मुंबई में तेज बारिश का कहर जारी है। सुबह 9 बजे से 10 बजे के बीच केवल एक घंटे में सबसे अधिक बारिश नरीमन प्वाइंट फायर स्टेशन में दर्ज की गई, जहां 104 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। इसके अलावा, ए वार्ड ऑफिस में 86 मिमी, कोलाबा पंपिंग स्टेशन में 83 मिमी, और म्युनिसिपल हेड ऑफिस में 80 मिमी बारिश दर्ज की गई। कोलाबा फायर स्टेशन में 77 मिमी, ग्रांट रोड आई हॉस्पिटल में 67 मिमी, मेमनवाड़ा फायर स्टेशन में 65 मिमी, मालाबार हिल में 63 मिमी और डी वार्ड में 61 मिमी बारिश मापी गई।

ईस्टर्न सबर्ब्स की बात करें तो वहां तुलनात्मक रूप से कम बारिश हुई है। मानखुर्द फायर स्टेशन और एमपीएस स्कूल मानखुर्द में केवल 16 मिमी, नूतन विद्यालय मंडल में 14 मिमी और कलेक्टर कॉलोनी में 13 मिमी बारिश दर्ज की गई। वेस्टर्न सबर्ब्स में बांद्रा सुपारी टैंक, गजदरबंध पंपिंग स्टेशन और खार दांडा में 29 मिमी, जबकि स्वच्छता विभाग वर्कशॉप, एचई वार्ड ऑफिस और विले पार्ले फायर स्टेशन में 22 मिमी वर्षा हुई है। जलभराव के मुख्य स्थानों में शक्कर पंचायत, सायन सर्कल, दादर टीटी, हिंदमाता, जेजे मडावी पोस्ट ऑफिस, कुर्णे चौक, बिंदुमाधव जंक्शन (वर्ली) और माचरजी जोशी मार्ग (फाइव गार्डन) शामिल हैं। तेज़ हवाओं और बारिश की वजह से पेड़ और डालियां गिरने की घटनाएं भी सामने आई हैं। सिटी में 4 स्थानों पर और वेस्टर्न सबर्ब्स में 5 जगहों पर पेड़ों के गिरने की सूचना बीएमसी को मिली है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग आज के लिए IMD ने रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मुंबई, ठाणे, पालघर और महाराष्ट्र के अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले 3-4 घंटों में राज्य के कुछ जिलों में 50-60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज़ हवाओं के साथ गरज-चमक और भारी बारिश की संभावना है। प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है।

ये भी पढ़ें- मुंबई में बारिश ने मचाई तबाही, 3100 लोगों सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने के निर्देश; जानें मौसम अपडेट

बारिश का ऐसा कहर कि बह गई इनोवा कार, देखें बाढ़ का खौफनाक Video

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *