ये हसीना आज है इंटरनेशनल स्टार, बॉलीवुड-हॉलीवुड डायरेक्टर्स संग कर चुकी काम, पति भी हैं सुपरस्टार


Deepika Padukone
Image Source : INSTAGRAM
ये हसीना आज है इंटरनेशनल स्टार

ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं जो मेकर्स से लेकर मशहूर हस्तियों तक की भी फेवरेट हैं। उनके साथ काम करना किसी सपने को पूरा करने जैसा होता है। मगर हर किसी को इतना अच्छा मौका नहीं मिल पाता है। इंडस्ट्री में कुछ हसीना ऐसी भी हैं, जिनकी फिल्म की अनाउंसमेंट होने के साथ ही फैंस उसे सुपरहटि बता देते हैं। अपने करियर में लगातार कई हिट फिल्में देने वाली ये एक्ट्रेस सुपरहिट फिल्म की गारंटी है, जिसके साथ काम करना किसी भी कलाकार के लिए वरदान से कम नहीं है। इसी वजह से मेकर्स उनके साथ काम करना चाहते हैं। ये एक्ट्रेस अपनी बेटी के जन्म के बाद से एक्टिंग से थोड़ी दूरी बनाकर बैठी हैं।

शाहरुख खान की फिल्म से चमकी किस्मत

इस एक्ट्रेस का नाम सुनते ही लोग उनकी तारीफ करने लगाते हैं। हम जिस बॉलीवुड हसीना की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि मोस्ट लवेबल हीरोइन दीपिका पादुकोण हैं। दीपिका पादुकोण का नाम सुनते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल, हिट फिल्मों की गारंटी और ढेर सारा मनोरंजन याद आता है। उन्हें शाहरुख खान की फिल्म से डेब्यू करने का मौका मिला और वह अपनी पहली ही फिल्म से हिट एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो गईं। 2007 में ‘ओम शांति ओम’ के बाद कई सुपरहिट फिल्में दीं। जैसे ‘पद्मावत’, ‘चेनाई एक्सप्रेस’, ‘यह जवानी है दीवानी’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘राम-लीला’ शामिल है। दीपिका पादुकोण ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत शाहरुख खान के साथ की थी। उन्हें पहली ही फिल्म में किंग खान के साथ काम करने का मौका मिल गया था। एक्ट्रेस ने अपने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और यही वजह है कि वह आज इंटरनेशनल स्टार हैं।

बेटी के लिए एक्टिंग से बनाई दूरी

संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रामलीला’ की शूटिंग के दौरान ही रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को एक-दूसरे से प्यार हो गया। दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया और उसके बाद शादी के बंधन में बंध गए। दीपिका और रणवीर की शादी नवंबर 2018 में हुई थी। इटली में प्राइवेट सेरेमनी में दोनों ने एक दूसरे का हाथ थामा था। शादी में दोनों के परिवार और करीबी रिश्तेदार शामिल हुए थे। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 2024 में पेरेंट्स बन गए हैं। दीपिका ने सितंबर में बेटी को जन्म दिया है और बेटी का नाम दुआ रखा है। एक्ट्रेस का सारा ध्यान अब बस अपनी बेटी की देखभाल में लगा हुआ है। दीपिका पादुकोण को आखिरी बार फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में देखा गया था।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *