सोलापुर: भारी बारिश के चलते पूर्व बीजेपी विधायक की मौत, सड़क पर पानी भरने के कारण हुआ जानलेवा हादसा


RT deshmukh
Image Source : INDIA TV
हादसे में आरटी देशमुख की मौत

महाराष्ट्र के सोलापुर में भारी बारिश के चलते बीजेपी के पूर्व विधायक की मौत हो गई। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक आरटी देशमुख ने 2014 से 2019 तक बीड जिले के माजलगांव विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था। पूर्व विधायक की दुखद मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। यह हादसा सोमवार (26 मई) की दोपहर करीब 4:15 बजे लातूर-तुळजापूर-सोलापूर मार्ग पर हुआ। बेलकुंड गांव के पास एक फ्लाईओवर पर कार सड़क से फिसल गई और हादसे का शिकार हो गई।

जानकारी के अनुसार देशमुख अपनी एसयूवी में यात्रा कर रहे थे, तभी उनकी गाड़ी बारिश के कारण सड़क पर जमा पानी के चलते फिसल गई और नियंत्रण खोकर फ्लाईओवर की रेलिंग से टकरा गई। गाड़ी के दो बार पलटने से यह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में आरटी देशमुख को गंभीर चोटें आईं और उन्हें तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

ड्राइवर अस्पताल में भर्ती

गाड़ी का ड्राइवर भी इस हादसे में घायल हुआ है और उसका इलाज चल रहा है। हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के अनुसार, बारिश के कारण सड़क पर फिसलन थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों और पास के पुलिस चौकी के चार पुलिसकर्मियों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। आरटी देशमुख भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ता और दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे के करीबी समर्थक के रूप में जाने जाते थे। उनकी मृत्यु की खबर से बीड और लातूर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

Car damaged

Image Source : INDIA TV

हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार

पुलिस का बयान

पुलिस अधिकारी ने बताया, “जब कार फ्लाईओवर के शुरुआती हिस्से पर थी, तो वह क्रैश बैरियर के ऊपर से कूद गई और दो बार नीचे लुढ़क गई। पास की चौकी से चार पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से कार चालक और देशमुख को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला।” उन्होंने बताया कि कार के बाईं ओर बैठे देशमुख को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

(सोलापुर से प्रवीण सपकाल और आसिफ पटेल की रिपोर्ट)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *