
तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय
तेज प्रताप यादव कांड पर अब उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय का बयान सामने आया है। इंडिया टीवी से खास बातचीत करते हुए ऐश्वर्या राय ने कहा कि लालू फैमिली ने मुझसे सच छिपाया। उन्होंने मुझसे झूठ क्यों बोला है? मेरी जिंदगी का मजाक बनाकर रख दिया है। चुनाव की वजह से लालू यादव की फैमिली अब ड्रामा कर रही है। चुनाव के बाद लालू यादव की फैमिली एक हो जाएगी। तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार में शामिल कर लिया जाएगा।
राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव दोनों हैं मिले हुए
ऐश्वर्या राय ने कहा कि मैं अभी भी लालू परिवार की बहू हूं। लालू जी बताएं कि वो मेरे साथ क्या इंसाफ करेंगे? ऐश्वर्या राय ने ये भी आरोप लगाया कि राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव दोनों लोग मिले हुए हैं।
तेज प्रताप के आंसू पोंछे होंगे राबड़ी ने
ऐश्वर्या ने कहा कि कल ही राबड़ी देवी जी तेज प्रताप यादव के घर गई होगीं। उनके आंसू पोंछकर कहा होगा कि अभी तुम शांत रहो, हम सब ठीक कर देंगे।
घर में एक साथ बैठकर सब रचते हैं ड्रामा
इंडिया टीवी से बातचीत करते हुए ऐश्वर्या राय ने कहा कि तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से नहीं निकाला गया है। सिर्फ ट्वीट करने से किसी को नहीं निकाला जाता है। ये सब लोग घर में एक साथ बैठते हैं, इसके बाद सब ड्रामा रचते हैं। इसके बाद मन मुताबिक सब चीज खुद ही करते हैं।
चुनाव को लेकर लालू परिवार ने रचा ड्रामा
ऐश्वर्या ने कहा कि लालू यादव परिवार का ये सब ड्रामा है। चुनाव से पहले तेज प्रताप यादव को पार्टी और घर से निकालने वाली बात ये सब कुछ कवर करने के लिए किया गया है।
भाभी को लेकर तेजस्वी को क्या कहना है- ऐश्वर्या राय
ऐश्वर्या राय ने कहा, ‘तेजस्वी यादव ने बड़े भाई कह कर रविवार को कहा था कि तेज प्रताप यादव को निकाल दिया गया है। भाभी (खुद) को लेकर उनका क्या कहना है। उनसे जाकर सवाल पूछा जाए कि भाभी (ऐश्वर्या राय) को लेकर क्या है? अभी तो मैं लालू परिवार की बहूं ही हूं।’