
दिल्ली में बारिश की अलर्ट जारी
दिल्ली: इस महीने के आखिरी सप्ताह में दिल्ली में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने का अनुमान है। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को अपने साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान में कहा कि दिल्ली में इस पूरे सप्ताह बादल छाए रहने, मेघगर्जन के साथ बारिश होने का अनुमान है। आंधी तूफान के दौरान 30-50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है, हवा की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रतिघंटे तक भी पहुंच सकती हैं। न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच, जबकि अधिकतम तापमान 33 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।
दिल्ली में बारिश ने बनाया नया रिकॉर्ड
आईएमडी ने कहा कि दिल्ली में पिछले शनिवार को मौसम में अचानक बदलाव हुआ और कुछ ही घंटे में 81.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। दिल्ली में 1901 के बाद से सबसे अधिक बारिश वाला मई महीना दर्ज किया गया। इस महीने में कुल वर्षा 186.4 मिलीमीटर तक पहुंच गई है, जो पिछले रिकॉर्ड को पार कर गई है। रविवार की बारिश को आईएमडी मानकों में “भारी” के रूप में दर्ज किया गया है, जो मई में दिल्ली में किसी एक दिन दर्ज की गई दूसरी सबसे अधिक बारिश थी। इससे पहले 20 मई, 2021 को 119.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी।
तय समय पर दिल्ली पहुंचेगा मानसून
काउंसिल आन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वाटर (सीईईडब्ल्यू) के वरिष्ठ कार्यक्रम प्रमुख विश्वास चितले ने कहा, ‘‘दिल्ली में एक दिन में हुई बारिश में पश्चिमी विक्षोभ जैसी स्थानीय प्रणालियों ने योगदान दिया, लेकिन इसकी व्यापक प्रवृत्ति गर्म होते वातावरण की ओर इशारा करती है, जो अधिक नमी के कारण मौसमी लय को बाधित करती है।’’ वर्ष 2024 में, दिल्ली में लंबे समय तक भीषण गर्मी के बाद जून के अंत में अत्यधिक वर्षा हुई थी। चिताले ने बताया कि इस साल, मानसून केरल में उम्मीद से एक सप्ताह पहले आ गया है और इसके अपने सामान्य समय के आसपास दिल्ली पहुंचने का अनुमान है।
(इनपुट-पीटीआई)