
अमिताभ बच्चन को नहीं था ‘कजरा रे’ पर यकीन
अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन का आइकॉनिक सॉन्ग ‘कजरा रे’ एक ऐसा गाना है, जिसे सुनते ही आज भी लोग झूम उठते हैं और इसके स्टेप लोगों के मन में बसे हैं। साल 2005 की फिल्म ‘बंटी और बबली’ का ये गाना आज भी खूब पसंद किया जाता है और ऑडियंस का खूब प्यार मिलता है। ये गाना देखने और सुनने में जितना दिलचस्प है उतना ही इसके बनने के पीछे की कहानी भी रोचक है। ये गाना बना ही नहीं होता, अगर डायरेक्टर शाद अली अपनी बात पर अड़े ना रहते। क्योंकि, अमिताभ बच्चन को शुरुआत में इस गाने को लेकर शक था, उन्होंने तो इसे शूट ना करने तक की सलाह दे दी थी।
बंटी और बबली का आइकॉनिक सॉन्ग ‘कजरा रे’
‘कजरा रे’ बॉलीवुड के टॉप आइकॉनिक आइटम नंबर्स में से है, जिसमें अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की तिकड़ी ने कमाल कर दिखाया था। हालांकि, शुरुआत में इस गाने को लेकर बिग बी संदेह में थे। हाल ही में SCREEN के साथ बातचीत में, निर्देशक शाद अली ने इस गाने की शूटिंग से जुड़ा किस्सा शेयर किया और बताया कि कैसे अमिताभ बच्चन ने उन्हें सलाह दी थी कि ये गाना शूट नहीं किया जाना चाहिए।
यशराज ने गाने को सबसे आखिरी में रखा
शाद अली ने कहा- ‘जब मैंने इसका 8 सेकंड का रिफ सुना… तभी मुझे पता चल गया कि ये गाना कमाल करेगा… लेकिन यश राज ने इसे आखिरी नंबर पर रखा था… यशराज को लगा कि यह सबसे कम लोकप्रिय होगा। अमिताभ बच्चन को भी गाने पर शक था, उन्होंने तो ये तक कह दिया था कि यह गाना शूट ही मत करो। लेकिन, मैं अपनी सोच पर डटा रहा।’
अमिताभ बच्चन को नहीं था ‘कजरा रे’ पर भरोसा
डायरेक्टर आगे कहते हैं- ‘मुझे पूरा भरोसा था कि यह गाना हिट होगा और मैंने अमिताभ जी को इसे ध्यान से सुनने के लिए मना लिया। जब मैंने उन्हें गाना सुनने के लिए बुलाया… तो उन्होंने कहा कि ‘यह नहीं चलेगा।’ अमिताभ बच्चन को लगा कि गाने में बेहतर क्रिएटिव इनपुट की जरूरत है। गाने को लेकर उनके कुछ सुझाव थे, जैसे गाना बीच में ही अचानक शुरू हो जाता है, इस पर दोबारा काम करने की जरूरत है। उन्होंने गाने में सारी जुगलबंदी की। मैं चाहता था कि वह इसे गाएं, लेकिन उन्होंने मना कर दिया और शंकर महादेवन को इसे गाने के लिए कहा। हालांकि बाद में अमिताभ बच्चन ने गाने के लिए हां कर दी, लेकिन अभी भी उनके मन में शक था।’
गाने की सफलता देख अमिताभ बच्चन ने मांगी माफी
शाद ने याद किया-‘बाद में, वह किसी फिल्म के लिए एक गाने की शूटिंग कर रहे थे, मुझे फिल्म का नाम ठीक से याद नहीं और उन्होंने कहा- देखो ये होता है आइटम सॉन्ग। हालांकि, जब फिल्म रिलीज हुई तो ‘कजरा रे’ बेहद लोकप्रिय हो गया।’ गाने की लोकप्रियता देखने के बाद अमिताभ बच्चन ने शाद से अपनी क्रिएटिविटी पर शक करने के लिए माफी भी मांगी।
अमिताभ बच्चन ने किया मैसेज
कजरा रे की सफलता के बाद अमिताभ ने शाद को मैसेज किया और कहा- ‘मुझे माफ करना, मैंने गलत सोचा था।’ लेकिन, आज कजरा रे जितना पॉपुलर है, वह उनके बिना नामुमकिन था।’ ऐश्वर्या राय ने अपने डांस और एक्सप्रेशंस से ‘कजरा रे’ को हिट बना दिया। उनकी शानदार परफॉर्मेंस में अभिषेक बच्चन की कूल स्टाइल और अमिताभ बच्चन की टाइमलेस स्क्रीन प्रेजेंस ने इसे और भी खास बना दिया।