
हार्दिक पांड्या
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में 26 मई को हुए मुकाबले में मुंबई इंडियन्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ सात विकेट से हार झेलनी पड़ी। इस हार के साथ मुंबई ने पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 में अपनी जगह पक्की करने का सुनहरा मौका गंवा दिया। वहीं, मुंबई पर शानदार जीत दर्ज करने के बाद पंजाब ने लीग स्टेज में अपना अभियान 14 मैचों में 19 अंकों के साथ खत्म किया और पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर कब्जा कर लिया।
इस मुकाबले में पहले से ही प्लेऑफ में क्वालीफाई कर चुकी दोनों टीमों के बीच टॉप-2 में जगह बनाने की सीधी टक्कर थी। मुकाबले का विजेता लीग स्टेज खत्म होने पर टॉप-2 में अपनी जगह पक्की करने वाला था। जहां पंजाब ने जीत के साथ यह उपलब्धि हासिल कर ली, वहीं मुंबई इंडियन्स की टीम ने 14 मैचों में 16 पॉइंट के साथ चौथे स्थान पर फिनिश किया।
हर सीजन चुनौती भरा
मैच के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या ने माना कि उनकी टीम ने बल्लेबाजी में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया और 20 रन कम बनाए। उन्होंने कहा कि पिच को देखते हुए हमें 20 रन और बनाने चाहिए थे। आज हम अपनी लय में नहीं थे। हम पांच बार खिताब जीत चुके हैं, हर सीजन चुनौती भरा होता है।
मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 184 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने शानदार अर्द्धशतक जड़ा और 39 गेंदों में 57 रन की अहम पारी खेली। सूर्या ने 6 चौके और 2 छक्के जड़े।
कमियों को सुधारने की कोशिश की होगी
लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने जोश इंग्लिस (73 रन) और प्रियांश आर्य (62 रन) की जबरदस्त बल्लेबाजी और उनके बीच हुई 109 रन की साझेदारी के दम पर 18.3 ओवर में ही 3 विकेट खोकर 187 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। मैच के बाद हार्दिक ने कहा कि अगर आप विरोधी को जरा भी मौका देंगे तो वो दबाव बनाकर मैच अपने पक्ष में कर लेते हैं। यही आज हुआ। हालांकि हमारी बल्लेबाजी में 20 रन और जुड़ते तो तस्वीर कुछ और हो सकती थी। उन्होंने आगे कहा कि अभी हार ताजा है, वक्त के साथ कमियों को सुधारने की कोशिश की जाएगी। मौकों का फायदा उठाने की जरूरत थी।
(PTI Inputs)