
तेज प्रताप के मामा सुभाष यादव
पटनाः तेज प्रताप यादव के मामले को लेकर लालू परिवार में बवाल मचा हुआ है। इस बीच राबड़ी देवी के भाई और तेज प्रताप के मामा सुभाष यादव ने बड़ा बयान दिया है। इंडिया टीवी से बात करते हुए सुभाष यादव ने कहा कि तेज प्रताप को सामने आना चाहिए। अपनी बात रखनी चाहिए, नहीं तो पार्टी और परिवार से और दूर हो जाएंगे। तेज प्रताप जितनी जल्दी सामने आएंगे और उतने और मजबूत होंगे।
लालू यादव को इतनी जल्दी नहीं करनी थीः सुभाष
तेज प्रताप को आरजेडी और परिवार से बाहर निकालने के सवाल पर सुभाष यादव ने कहा कि लालू यादव ने बहुत जल्दबाजी में फैसला लिया। इतनी जल्दी पार्टी और परिवार से नहीं निकालना चाहिए था। उन्हें पहले जांच करानी चाहिए थी। तेज प्रताप के चुनाव नहीं लड़ने का सवाल कहा कि सारी चीज सुलझ जाएंगी। परिवार से आप कैसे निकाल सकते हैं। सुभाष ने यह भी कहा कि लालू यादव बीमार हैं। बीमारी में तो बहुत लोग फायदा उठा लेते हैं।
सुभाष यादव ने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव ने तो दूसरे धर्म में शादी की जबकि तेज प्रताप ने तो अपने कुल खानदान में शादी की। जीतन राम मांझी के बयान पर उन्होंने कहा कि सिन्हा नाम वाली लड़की के बारे में जीतनराम मांझी ही बता सकते हैं।
तेज प्रताप यादव ने फेसबुक पर किया था रिलेशनशिप में होने का दावा
बता दें कि बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने सार्वजनिक रूप से अनुष्का यादव के साथ लंबे समय से रिलेशनशिप में होने का दावा किया था। इसके बाद परिवार में भूचाल आया हुआ है। विवाद तब शुरू हुआ जब तेज प्रताप के फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट किया जिसमें कहा गया था कि वह और अनुष्का “12 साल से रिलेशनशिप में हैं। इस पोस्ट में दोनों की एक साथ एक तस्वीर थी। हालांकि, पोस्ट के वायरल होने के तुरंत बाद, तेज प्रताप यादव ने दावा किया कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था।
