‘दूल्हा भाई’ से लेकर ‘भीखमंगा’ और ‘जोकर्स’ तक, ओवैसी के वो 5 बयान, जब पाकिस्तान को जमकर लताड़ा


AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी

नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान को जमकर लताड़ा है। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। ओवैसी ने इस्लामाबाद पर आतंकवाद को बढ़ावा देने और भारत में सीमा पार से आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए तीखा हमला बोला है। उन्होंने 22 अप्रैल के पहलगाम हमले की बर्बरता की निंदा की, जहां पीड़ितों को धर्म के आधार पर अलग करके मारा गया, जिसकी तुलना उन्होंने ISIS के तरीकों से की।

“पाकिस्तान का दुल्हा भाई”

हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब असदुद्दीन ओवैसी को बताया गया कि वह पाकिस्तानी सोशल मीडिया हैंडल्स का निशाना बन गए हैं, तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, “अब मैं पाकिस्तान का दुल्हा भाई हूं। इतना बोलने वाला, इतना सुंदर इंसान और कौन दिखेगा उन्हें।”

“पाकिस्तान, ऑफिशियल भीखमंगे”

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच, जब IMF ने पाकिस्तान को बेलआउट पैकेज दिया, तो ओवैसी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “ये (पाकिस्तान) ऑफिशियल भीखमंगे हैं।” उन्होंने आगे कहा, “उन्होंने IMF से 1 अरब डॉलर का कर्ज लिया है। IMF इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड नहीं है; वे पाकिस्तान को इंटरनेशनल मिलिटेंट फंड दे रहे हैं। अमेरिका जर्मनी और जापान इसके लिए कैसे सहमत हुए?” उन्होंने आगे कहा, “नेतृत्व को भूल जाइए; वे (पाकिस्तान) यह भी नहीं जानते कि अर्थव्यवस्था कैसे चलानी है। आप लोग वहां बैठे हैं और हमें बता रहे हैं कि इस्लाम क्या है, लेकिन आपके पास यहां शांति को बिगाड़ने, हिंदुओं और मुसलमानों के बीच संघर्ष पैदा करने के लिए केवल गलत नीतियां हैं।”

“ये बेवकूफ जोकर्स”

पाकिस्तान पर ओवैसी का हमला यहीं नहीं रुका, उन्होंने पाकिस्तान सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर पर निशाना साधा, जिन्होंने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को एक तस्वीर भेंट की थी, जो कथित चीनी सैन्य अभ्यास जैसी दिखती थी। ओवैसी ने कहा, “ये बेवकूफ जोकर्स भारत से मुकाबला करना चाहते हैं; उन्होंने 2019 के चीनी सेना अभ्यास की तस्वीर दी थी, जिसमें इसे भारत पर जीत बताया गया था।” उन्होंने आगे कहा, “पाकिस्तान यही सब करता है… नकल करने के लिए अक्ल चाहिए… इनके पास अक्ल भी नहीं है।”

भारत और पाकिस्तान में मुस्लिम आबादी पर

AIMIM सांसद ने पाकिस्तान को इस्लाम पर भी लताड़ा, उन्होंने कहा, “पाकिस्तान इस मुद्दे (धर्म का) को उठाकर यह नहीं कह सकता कि वे मुसलमान हैं…भारत में मुसलमानों की आबादी ज्यादा है।”

“पाकिस्तान मध्य पूर्व हवाला का इस्तेमाल करता है”

ओवैसी ने पाकिस्तान द्वारा अन्य देशों से मिलने वाले धन के दुरुपयोग का भी खुलासा किया, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इसे FATF ग्रे सूची में लाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, “यह एक तथ्य है कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ आतंकी समूहों को प्रायोजित करने के लिए मध्य पूर्व हवाला या मनी लॉन्ड्रिंग का उपयोग करता है।”

ओवैसी भाजपा सांसद जयंत पांडा के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों में से एक हैं, जिसमें भाजपा सांसद निशिकांत दुबे, भाजपा सांसद फांगनोन कोन्याक, भाजपा सांसद रेखा शर्मा, सांसद सतनाम सिंह संधू, गुलाम नबी आजाद और राजदूत हर्ष श्रृंगला भी शामिल हैं। इस प्रतिनिधिमंडल का उद्देश्य सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया के नेताओं के साथ बातचीत करते हुए 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले पर भारत की जवाबी कार्रवाई और सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ उसकी व्यापक लड़ाई के बारे में अंतरराष्ट्रीय भागीदारों को जानकारी देना है।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *